02 अक्टूबर से प्रारंभ होगा स्वच्छ भारत अभियान
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले में भी 02 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान अभियान प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं पंचायतों के सरपंच सचिवों को निर्देशित किया है कि वे 02 अक्टबूर को स्वास्थ्य संस्थाओं, शालाओं, नगरीय क्षेत्रों एवं गांवों में गंदगी को साफ करने का अभियान चलाये। 02 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्राम आरोग्य केन्द्रों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जायेगा। सभी अधिकारी कर्मचारी इस अभियान में शामिल होकर संस्था के परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए कम करेंगें। इसी तरह जिले की समस्त शालाओं में 02 अक्टूबर को प्रात: स्वच्छता का अभियान शुरू किया जायेगा। इसमें शाला के बच्चों के साथ ही शिक्षक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल होंगें। इसी प्रकार गांव एवं नगरीय क्षेत्रों में बस स्टैंड, खेल मैदान आदि सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने कहा गया है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 02 अक्टूबर को नये बने स्वास्थ्य भवनों एवं शाला भवनों का लोकार्पण किया जायेगा और शौचालय बनाने के लिए शिलान्यास किया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले में 75 शालाओं में शौचालय निर्माण की मंजूरी प्राप्त हुई है। 02 अक्टबूर को 64 शालाओं में शौचालय निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी।
48 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया पी.पी.ओ. का वितरण, 17 कर्मचारियों को एडवांस में मिला पी.पी.ओ.
जिला पेंशन कार्यालय द्वारा माह सितम्बर 2014 में 48 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तैयार किये गये है। इनमें से 17 कर्मचारी माह सितम्बर में ही सेवानिवृत्त हुए है। इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले ही एडवांस में पी.पी.ओ. प्राप्त हो गया है। इन कर्मचारियों को पी.पी.ओ. का वितरण आज 29 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी के हाथों किया गया। जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस. पटियाल ने इस संबंध में बताया कि 30 सितम्बर 2014 को सेवानिवृत्त होने वाले पशु चिकित्सा विभाग के श्री गनपतलाल कावरे, श्रीमती धनेश्वरी डोहरे, लांजी के शिक्षक श्री तुकाराम रहाटे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक कान्हू सिंह, दौलत गढ़पाल, वन विभाग के गणेश पांडेय, लोक निर्माण विभाग के संतोष कुमार विश्वकर्मा, उमेश कुमार वंशपाल, किरनापुर की शिक्षक श्रीमती फरजाना पारासर, आदिवासी विकास परियोजना बैहर के कालीचरण मेश्राम, उकवा के प्रधानपाठक टीकाराम हिरवाने, वैनगंगा संभाग के बेदीलाल, राजेन्द्र प्रसाद गजभिये, भू-जल विद् कार्यालय की श्रीमती निर्मला शुक्ला, बिठली के रसोईया मुन्नालाल यादव, श्रम पदाधिकारी कार्यालय के शोभेलाल बिसेन एवं बंजर नदी परियोजना की श्रीमती तारा गोस्वामी का पी.पी.ओ. तैयार कर वितरण किया गया है। पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके वन विभाग के रामजी गजबल्ला, छगनलाल शिव, वाणिज्य कर विभाग की श्रीमती ताराबाई चौधरी, उकवा स्कूल के शरद कुमार बोहरे, बुदबुदा के प्रधान प्राठक स्व. श्री ताराचंद चौरे, बंजर नदी परियोजना के लूनकरण बिसेन, तिरोड़ी के प्रधान पाठक श्री देवकरण भैरम, राजीव सागर परियोजना के विनोद कुमार पाठक, कृषि विभाग के मनोहरलाल रामटेके, वन विभाग के सुधीर कुमार लघाटे, रमेश कुमार शर्मा, शिवनारायण शुक्ला, आमगांव के शिक्षक स्व. श्री महिपाल सिंह, किरनापुर स्कूल की श्रीमती लीलावती चौधरी, वारासिवनी जनपद के प्रकाश कुमार मिश्रा, किरनापुर के पटवारी दौलतराम लिल्हारे, आलेझरी स्कूल के शिक्षक स्व. श्री दिलीप बोरकर तथा मंडई की प्रधान पाठक श्रीमती कोकिला बंसोड़ का पी.पी.ओ. तैयार कर वितरण किया गया है। वन विभाग के साधेलाल चचाने, जियालाल गेडाम, स्व. दिनेश कुमार वर्मा, रियाजुद्दीन खान, बालाघाट के पटवारी शिव प्रसाद पटले, खनिज कार्यालय की स्व. श्रीमती सरस्वती भोयर, कटोरी स्कूल के स्व. श्री बसोरीलाल परते, किरनापुर के शिक्षक स्व. अब्दूल रहमान कादरी, बोदा स्कूल के शिक्षक कचरूलाल तिरपुड़े, किरनापुर स्कूल के प्रधान पाठक स्व. श्री गनपत नागदौने, राजीव सागर परियोजना कटंगी के दौलतराम ओमरे तथा लोक निर्माण विभाग के महेन्द्र कुमार शर्मा के पेंशन प्रकरण का निराकरण कर उन्हें पी.पी.ओ. प्रदान कर दिया गया है।
चर्च में तोड़-फोड़ के अज्ञात आरोपियों पर 15 हजार रु. का ईनाम घोषित
बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.सी. सागर ने मंडला जिले के बिछिया थाना के अंतर्गत घुटास के बिलीवर्स चर्च में की गई तोड़-फोड़ एवं वहां की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अज्ञात आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले के लिए 15 हजार रु. का ईनाम घोषित किया है। आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। 26 सितम्बर 2014 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुटास के बिलीवर्स चर्च का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे बेबी प्रभु भोज का सामान, क्रास, बाईबिल, कुर्सी, दरी, टेबिल, हारमोनियम एवं बाकी रखे सामान में आग लगा दी गई और चर्च के गुंबद में लगे क्रास को तोड़कर अलग कर दिया गया है। इस मामले में बिछिया थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूध्द भा.द.वि. की धारा 295, 457, 436 एवं 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। चर्च में तोड़फोड़ की इस घटना के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के बारे में जो कोई भी व्यक्ति पुख्ता सूचना देगा या गिरफ्तार करवायेंगा उसे 15 हजार रु. का नगद ईनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
गोपाल पुरूस्कार योजना के विजोताओं को प्रमाण पत्र का वितरण, दर्शन चौरड़िया को मिला 50 हजार रु. का ईनाम
देशी नस्ल की गौवंशीय पशुओं के पालन को प्रोत्साहित करने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा गोपाल पुरूस्कार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन वाली गाय के मालिक को विकासखंड एवं जिला स्तर पर पुरूस्कार प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 25 सितम्बर जिला स्तारीय प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। गोपाल पुरूस्कार योजना के अंतर्गत 24 एवं 25 सितम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 25 सितम्बर 2014 जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना का समापन कलेक्टर श्री व्ही.किरण गोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता मे वरियता क्रम के अनुसार विकासखंड कंटगी से श्री दुर्गाप्रसाद पिता श्री डालीराम चौव्हान ग्राम छतेरा, वारासिवनी से श्री दर्शन पिता मुलचंद चौरडीया एवं श्री अशोक छांजेड पिता श्री जीवराम छांजेड, खैरलॉजी से श्री पारसलाल पिता बुध्दुलाल ठाकरे ग्राम लावनी एवं श्री आनंदलाल बिसेन पिता श्री बिच्छुलाल बिसेन ग्राम सिवनघाट, किरनापुर से श्री मनोज गौतम पिता श्री चैतराम गौतम ग्राम जराही, एवं श्री बुधराम शरणगत पिता श्री कारूलाल शरणगत ग्राम बोडुंदाकला, तथा लालबर्रा से श्री गंगाराम सेलोकर पिता श्री सुबन सेलोकर ग्राम खिर्री एवं श्री दिलीप रांहगडाले पिता श्री गुंलाबचंद राहंगडाले ग्राम खैरगांव व श्री ईश्वर प्रसाद ठाकरे पिता श्री आपाजी ठाकरे ग्राम टेंगनीकला से कुल दस गायो को शामिल किया गया । 24 एवं 25 सितम्बर को दुध दोहन सम्पन्न कराया गया तथा तीन समय का दुग्ध उत्पादन को आधार मानकर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन की गणना की गई । जिला स्तर पर 50 हजार रु. प्रथम पुरस्कार पशु पालक श्री दर्शन पिता मुलचंद चौरडीया, 25 हजार रु. का द्वितीय पुरस्कार श्री दुर्गाप्रसाद पिता श्री डालीराम चौव्हान ग्राम छतेरा-कटंगी तथा 15 हजार रु. का तृतीय पुरस्कार श्री बुधराम शरणगत पिता श्री कारूलाल शरणगत ग्राम बोडुंदाकला के पशु पालक की गाय के द्वारा प्राप्त किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त गाय के द्वारा 15.28 किलोग्राम प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन रिकार्ड किया गया । शेष सात पशु पालको को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5000/- रूपये की राशि प्रदान की जावेगी । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त पशु पालको को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। उपसंचालक डाँ. सीमा रानी कृपा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विभागीय अधिकारी /कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा ।
हेंडपंप खराब होने की एस.एम.एस.से दी जा सकेगी सूचना, एस.एम.एस. मिलते ही त्वरित होगा सुधार
अब गांव में कोई हेंडपंप खराब हो जाये तो शिकायत करने के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। बस एक एस.एम.एस. करो और फिर उसका कमाल देखो। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अमला एस.एम.एस. मिलते ही हेंडपंप के सुधार कार्य के लिए पहुंच जायेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए टोल फ्री मोबाईल नम्बर 8989402000 पर एक एस.एम.एस. करना होगा। एस.एम.एस. आधारित हेंडपंप की शिकायत प्राप्त करने एवं उसके निराकरण के लिए आज 29 सितम्बर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कार्यपालन यंत्री श्री एच.एन. वैद्य के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री मंगोरे एवं श्री सूर्यवंशी द्वारा एस.एम.एस. आधारित हेंडपंप संधारण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि हेंडपंप खराब होने संबंधी शिकायत का एस.एम.एस. प्राप्त होने पर विभाग के उपयंत्री एवं मेकेनिकों द्वारा हेंडपंप का सुधार कार्य पूरी तत्परता के साथ त्वरित गति से कराया जायेगा और सुधार कार्य के बाद मौके से ही विभाग को एस.एम.एस. कर कार्य पूर्ण होने की सूचना देना होगा। जिले की जनता से भी अपील की गई है कि गांव में कोई हेंडपंप खराब होने पर टोल फ्री मोबाईल नम्बर 8989402000 पर एक एस.एम.एस. कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को सूचना अवश्य दें।
खेल विभाग द्वारा नि:शुल्क योग शिविर प्रारंभ
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुलना स्टेडियम के जिला कराते प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। स्वस्थ्य एवं निरोग रहने के लिए 21 सितम्बर से प्रारंभ इस योग शिविर में प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक नागरिकों एवं युवाओं को नि:शुल्क योग कराया जा रहा है और योग का महत्व बताया जा रहा है। योग प्रशिक्षक श्री योगेश शिवने द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में वर्तमान में 80 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा।
01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस का आयोजन, वृध्दजनों का किया जायेगा सम्मान
वरिष्ठ नागरिकों एवं वृध्दजनों की देखभाल, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यकताओं के प्रति जागरूकता के लिए आगामी 01 अक्टूबर को जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 01 अक्टूबर को वरिष्ठ जनों एवं वृध्दजनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे 01 अक्टूबर को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन कर वृध्दजनों का उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण, देवाओं के वितरण के लिए शिविर लगाये। वृध्दजनों को अस्पताल में किसी तरह की परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था करें और उनकी पैथालाजी, सोनोग्राफी जांच, ई.सी.जी., नेत्र परीक्षण आदि का कार्य नि:शुल्क किया जाये।
शतायु वृध्द को मिलेगी एक हजार रु. की राशि
जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि वे 01 अक्टूबर को वृध्दजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करें। कार्यक्रम में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृध्द को सतायु सम्मान के रूप में शाल, श्रीफल के साथ ही एक हजार रु. की राशि प्रदान की जाये। ऐसे वृध्द जो 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के है और बी.पी.एल. सूची में है, तो उन्हें भारत सरकार की 500 रु. मासिक की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन प्रदान की जाये। जो वृध्द दम्पत्ति ग्राम में अकेले रहते है उन्हें भरपेट भोजन के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जोड़ने कहा गया है। इस पर अवसर पर वृध्दजनों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही केरम, कुर्सीदौड़, शतरंज, अंताकछड़ी के कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है।
02 अक्टूबर शुष्क दिवस घोषित, मदिरा का क्रय-विक्रय बंद रहेगा
म.प्र. शासन द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले में स्थित समस्त मदिरा दुकानों एवं भंडागार को बंद रखा जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रमदीप सेंगर ने बताया कि 02 अक्टूबर को जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, देशी मदिरा बांटलिंग ईकाई,, देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार, एफ.एल.-3, एफ.एल.-4, एफ.एल.-5, एफ.एल.-6 एवं लायसेंसी दुकानों को बंद रखा जायेगा और मदिरा का समस्त प्रकार का क्रय-विक्रय बंद रखा जायेगा।
स्वच्छ भारत अभियान का हुआ शुभारंभ, रैली के माध्यम से दिया गया जनजागरूकता का संदेश
स्वस्थ भारत मिशन के तहत हर ग्राम में स्वच्छता हो। स्वस्थ भारत की परिकल्पना के तहत स्वच्छ भारत मिशन अभियान का शुभांरभ नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वाधान में पंचायत बगदेही में स्थानीय तत्वाधान में ग्राम बगदई में किया गया है। इस अभियान के तहत सांसद श्री बोधसिंह भगत के द्वारा स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सांसद महोदय का प्रथम आगमन पर ग्राम पंचायत बगदेही नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के द्वारा ढोल-ढमाको के भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद महोदय द्वारा युवा मंडल के सदस्यों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ कर जन जागरूकता रैली ग्राम का भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश देते हुए कार्यक्रम स्थल पहुची जहां पर सांसद महोदय द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डा. श्यामाप्रसाद मुर्खजी, पं दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ रिमेन्द्र पटले सभापति, ठानेन्द्र ठाकरे सरंपच सुनिल अतुलकर जिला युवा समन्वयक, श्री सी.आर.जंघेला, श्री सोमू शुक्ला जीतू नगरगड़े, एवं वरिष्ठ ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री बोधसिंह भगत ने कहा कि हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम स्वथ्य रहेंगे। इसके लिए आवश्यक है जनभागिदारी हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की भी सोच है कि स्वथ्य भारत रहे इसके लिए हमे अपने विचारो को सकारात्मक करना होगा। आज युवाओं में संस्कार की आवश्यकता है हम संस्कारों से ही समाज को नई दिशा दे सकते है युवाओं में आज कौशल विकास विकसित करने की जरूरत है इसके लिए हम प्रयासरत है। नहेरू युवा केन्द्र के द्वारा युवाओं को नेतृत्व विकास कौशल विकास दिया जाता है साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथी द्वारा प्रधानमंत्री का संदेश वाचन कर स्वच्छता की शपथ ली गई।कार्यक्रम में युवा मंडल एवं महिला मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई एवं हिन्दी सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र पुरूष्कार के साथ पुरूष्कृत किया गया। साथ ही युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथी के द्वारा किया गया। अतिथीयों का नेहरू युवा केन्द्र परिवार की ओर से श्रीफल, शाल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
बगदई में कबड्डी प्रतियोगिता का सांसद श्री भगत की उपस्थिति में हुआ समापन
पं. दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर खेल विकास कार्यक्रम के तहत 3 दिवसीय अर्न्तयुवा मण्डल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर आधारित कार्यक्रम में युवाओं से अपील करते हुए सांसद श्री भगत ने कहा की पंडित जी का सपना था एकात्म मानववाद। समाज के अंतिम क्षोर तक हम पहुचे हमारे विचार हमारी योजनांए अतिंम क्षोर तक पहुंचकर विचारों का आत्मसात करें। प्रतियोगिता से हमें आत्मविश्वास पैदा होता है। युवाओं में नई जोश, नई उमंग के साथ सामाजिक गतिविधी को समझने का अवसर प्राप्त होता है बगदई जैसे छोटे से गांव में एंसी प्रतियोगिता का आयोजन का होना इस बात का प्रतीक है की एकात्म मानववाद की परिकल्पना साकार हो रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी डुलेन्द्र ठाकरे जनपद अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में नेतृत्व विकास पैदा होगा संगठन गांव गांव में जाकर जागरूकता पैदा करता है मै। हमेशा उनके कार्यक्रमों में सम्मिलीत होकर मैने गतिविधीयों को जाना है उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में युवाओं से ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी भागीदारी दे। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि श्री रीमेन्द्र ठाकरे(सभापति जनपद पंचायत लालबर्रा)श्री सतेन्द्र दमाहे(मंडी अध्यक्ष लालबर्रा) श्री सुनिल कुमार अतुलकर जिला युवा समन्वयक, श्री सी.आर. जंघेला ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में ठानेन्द्र ठाकरे सरपंच बगदेही संतोष लिल्हारे, श्री हनुमान नव युवा संगठन, अजय ठाकुर, दुर्गा कनोजिया, ईश्वर सौलखे, लवकुमार, दिव्या सौलखे, श्री देवेन्द्र चौरे प्रधान पाठक, ओमकार बिसेन शिक्षक, एन.वाय.सी.कैलाश डेहरे, मिथलेश गोंडाने, अभिनव सिंहमारे, निशा चौरे, अर्चना सोनबिरसे, सुनिता राउत, रविना मेश्राम, बालकृष्ण क्षीरसागर, रामस्वरूप नगपुरे, लक्ष्मण सुलाखे, वर्षा पिछोडे, प्रहलाद पंचेश्वर, कूलेश्वर केवरा,धुर्वाराम बोरकर, रूखमणी सोलंकी, संहित स्थानीय युवा मंडल ग्राम पंचायत एवं आसपास के क्षेत्रीय युवा मंडल का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन सरपंच ठानेन्द्र ठाकरे के द्वारा किया गया।
जम्मू कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए किया गया धन संग्रह
जम्मूकश्मीर में आयी भीषण बाढ़ के लिए नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा एक सप्ताह से युवा मंडल स्वयं सेवकों के द्वारा धन संग्रह किया गया है। जिसका समापन सांसद श्री बोधसिंह भगत, जनपद अध्यक्ष डूलेन्द्र ठाकरे, डिलेन्द्र पालीवाल, श्री जैन समाजसेवी, सुनिल अतुलकर, ठानेन्द्र ठाकरे सरपंच के द्वारा किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने 30 हजार की राशी एकत्रित की गई। जिसे प्रधानमंत्री राहतकोष में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा भेजा जा रहा है।
निजी क्षेत्र में 500 कस्टम हायरिंग केन्द्र खुलेंगे, यंत्रीकरण को बढ़ावा देने से उत्पादन में वृध्दि
- हलधर कृषि एक्सपो के समापन में कृषि मंत्री श्री बिसेन
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने गत दिवस भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय 'हलधर कृषि एक्सपो'' का समापन किया। श्री बिसेन ने कहा कि कृषि महोत्सव अपने आप में अत्यंत अनूठा और गौरवशाली है तथा यह सभी किसानों को समर्पित है। एक्सपो में 100 से ज्यादा कम्पनी एवं यंत्र निर्माताओं ने भाग लिया। किसानों ने नवीन कृषि यंत्र खरीदने में चि दिखाई। श्री बिसेन ने कहा कि आज युवा किसान परम्परागत खेती नहीं करना चाहता। वह कम लागत में समय की बचत कर अधिक उत्पादन चाहता है। उन्होंने कहा कि मौसम आधारित खेती के साथ बाजार की माँग के आधार पर खेती करने से अधिक लाभ प्राप्त होगा। इसके लिये हमें उद्यानिकी, दुग्ध व्यवसाय, फूलों-फलों की खेती करना होगा। श्री बिसेन ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना कटाई में असुविधा होती थी। किसानों की माँग पर गन्ना कटाई के लिये अनुदान पर हार्वेस्टर उपलब्ध करवाया जायेगा। किसानों को कृषि यंत्रों पर दिये जाने वाले अनुदान की राशि उनके खाते में सीधे जमा कर दी जायेगी। प्रदेश में निजी क्षेत्र में 500 कस्टम हायरिंग केन्द्र खोले जायेंगे, जिन पर 10 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा। इससे पढ़ा-लिखा नौजवान अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेगा। पशु-पालन, मछली-पालन और अन्य मिश्रित खेती के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश अन्य राज्य की तुलना में बहुत आगे है। प्रदेश की कृषि विकास दर वर्ष 2013-14 में उच्चतम स्तर तक पहुँचकर 24.99 रही। श्री बिसेन ने कहा कि कृषि कार्यों को सुगम बनाने और गौ-वंश को संरक्षित करने के लिये बैलगाड़ी क्रय पर अनुदान देने की योजना प्रारंभ की गई है। गहरी जुताई को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश में 'हलधर योजना'' का लाभ हजारों किसानों को मिल चुका है। कृषि यंत्रों का प्रचलन बढ़ाकर समय, पूँजी और श्रम की बचत के उद्देश्य से यंत्रदूत ग्राम योजना शुरू की गई है। उन्नत खेती के माध्यम से उच्च उत्पादन प्राप्त करने में सक्षम बनाने की दृष्टि से कई प्रयास किये जा रहे हैं। एस.आर.आई. धान की बोवाई को प्रोत्साहित करने के लिये 20 हजार कोनोवीडर एवं 10000 मार्कर 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये गये हैं। शत-प्रतिशत बीजोपचार की दिशा में प्रत्येक गाँव तक सीड ट्रीटिंग ड्रम तथा बीज की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये स्पाइरल ग्रेडर वितरित किये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें