हिमाचल : असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय ढांचे पर बजट घोषणा के अनुरूप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

हिमाचल : असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय ढांचे पर बजट घोषणा के अनुरूप

  • संयुक्त समिति शीघ्र गठित करने हेतु वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली से आग्रह


arun jaitley
 असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय ढांचे पर देश भर में एक राष्ट्रीय अभियान चलाने के लिए गठित एक्शन कमेटी फॉर फॉर्मल फाइनेंस फॉर नॉन कॉर्पोरेट स्माल बिज़नेस ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली को एक ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है की इस मुद्दे पर उनकी बजटीय घोषणा के अनुरूप वित्त मंत्रालय, लघु एवं सूक्षम उद्योग मंत्रालय और रिज़र्व बैंक के अधिकारियों की संयुक्त समिति शीघ्र ही गठित की जाए ! एक्शन कमेटी ने कहा है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गत 29 सितम्बर को प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्घाटन करते हुए देश में वित्तीय समावेश की एक बड़ी शुरुआत की है और इसी दृष्टि से असंगठित क्षेत्र का भी वित्तीय समावेश जल्द से जल्द हो, इस हेतु कमेटी का शीघ्र गठन इस दिशा में सरकार का एक बड़ा और सार्थक कदम होगा !

एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने वित्त मंत्री से यह भी आग्रह किया है की उक्त कमेटी को तार्किक और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए असंगठित क्षेत्र के प्रतिनिधियों और विशिष्ट बैंकिंग और वित्त विशेषज्ञों को भी कमेटी में शामिल किया जाए जिस से असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय ढांचा बनाने पर जमीनी हकीकत का बारीकी से आंकलन किया जा सके और प्रभावित वर्गों की बेहतर भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके !

ज्ञातव्य है की वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने इस वर्ष के अपने बजट भाषण के पैरा 102 में कहा था की सूक्षम मंझोले और माध्यम उद्यम अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ! इस क्षेत्र में वित्तीय अवसंरचना की जांच करने, उनके वित्तपोषण में आई बाधाओं को दूर करने और नए नियम तथा अवसंरचनाओं के सृजन की आवश्यकता है ! इस हेतु श्री जेटली ने उक्त समिति गठित करने की घोषणा की थी !

वित्त मंत्री को भेजे अपने ज्ञापन में श्री खण्डेलवाल ने कहा की वित्त मंत्री की यह बजट घोषणा एक बड़ा कदम हैं क्योंकि पहली बार किसी सरकार ने असंगठित क्षेत्र की महत्वतत्ता को अधिकृत रूप से स्वीकार करते हुए ठोस कदम उठाने की घोषणा की है ! देश के करोड़ों लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जिनमें मुख्य रूप से व्यापारी, ट्रांसपोर्ट, ट्रक ऑपरेटर, लघु उद्यमी, हॉकर्स, स्वयं उद्यमी, महिला उद्यमी आदि शामिल हैं, वे सब वित्त मंत्री की घोषणा से बेहद उत्साहित हैं ! असंगठित क्षेत्र में लगभग 46 करोड़ लोग व्यवसाय कर रहे हैं और यदि इस वर्ग के लिए एक मजबूत वित्तीय ढांचा बनाया गया तो इस वर्ग का राष्ट्रीय जीडीपी में 45 प्रतिशत का वर्तमान योगदान काफी बड़े रूप में बढ़ सकता है जिस से देश की अर्थव्यवस्था ही मजबूत नहीं होगी बल्कि घरेलु निर्यात भी बढ़ेगा जिससे करंट अकाउंट डेफिसिट के भी कम होने की बड़ी संभावनाएं दिखाई देती है !

देश के असंगठित क्षेत्र की ओर से श्री खण्डेलवाल ने वित्त मंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए असंगठित क्षेत्र के वित्तीय समावेश हेतु पूर्ण रूप से सहयोग देने का भी आशवासन दिया है !

कोई टिप्पणी नहीं: