छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 सितंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 सितम्बर)

विषेश मतदाता षिविरों का आयोजन जारी

छतरपुर/08 सितम्बर/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, भोपाल के निर्देषानुसार सुव्यवस्थित मतदाता षिक्षा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना स्वीप प्लान के अंतर्गत जिले में सितम्बर एवं अक्टूबर माह में विधानसभावार विषेष मतदाता षिविर आयोजित किये जायेंगे। षिविर में पात्र मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़े जायेंगे। इसके साथ ही नाम में संषोधन कराने, अपात्र मतदातादातों केे नाम निरसन की कार्यवाही, डुप्लीकेट ईपिक कार्ड प्राप्त करने एवं नवीन कलर ईपिक कार्ड प्राप्त करने हेतु भी षिविर में आवेदन दिया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र चैकसे ने बताया कि 6 सितम्बर को षासकीय चिकित्सालय महाराजपुर में षिविर का आयोजन किया गया था। इसी तरह 9 सितम्बर को षासकीय महाविद्यालय महाराजपुर, 10 सितम्बर को पोस्ट आॅफिस बक्स्वाहा, 11 सितम्बर को षासकीय महाविद्यालय चंदला एवं 12 सितम्बर को नगर पंचायत घुवारा में षिविर आयोजित होंगे।विकासखण्ड कार्यालय राजनगर में 25 सितम्बर को, षासकीय चिकित्सालय नौगांव में 26 सितम्बर को, षासकीय महाविद्यालय लवकुषनगर में 27 सितम्बर को, नगर पंचायत बारीगढ़ में 29 सितम्बर को, जिला चिकित्सालय छतरपुर में 30 सितम्बर को मतदाता षिविर आयोजित किये जायेंगे। स्टेट बैंक बिजावर में 1 अक्टूबर को, तहसील कार्यालय महाराजपुर में 16 अक्टूबर को, षासकीय महाविद्यालय राजनगर में 17 अक्टूबर को, तहसील कार्यालय चंदला में 20 अक्टूबर को, तहसील कार्यालय घुवारा में 21 अक्टूबर को, विकासखण्ड कार्यालय नौगांव में 22 अक्टूबर को, विकासखण्ड कार्यालय लवकुषनगर में 24 अक्टूबर को, विकासखण्ड कार्यालय बारीगढ़ में 25 अक्टूबर को, विकासखण्ड कार्यालय बिजावर में 27 अक्टूबर को, विकासखण्ड कार्यालय बड़ामलहरा में 28 अक्टूबर को, विकासखण्ड कार्यालय छतरपुर में 29 अक्टूबर को एवं विकासखण्ड कार्यालय बक्स्वाहा में 30 अक्टूबर को विषेष मतदाता षिविरों का आयोजन किया गया है।

पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु 15 अक्टूबर तक दावे- आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी

छतरपुर/08 सितम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत जिले की सभी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी 15 अक्टूबर 2014 तक मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्तियां प्राप्त करेंगे। अंतिम दिन 15 अक्टूबर को दावा-आपत्तियां दोपहर 3 बजे तक ही प्राप्त करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रविन्द्र चैकसे ने बताया कि मतदाता सूची प्रारूप के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाषन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की षुरूआत 23 सितम्बर से की जायेगी। दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर रखी गयी है। 24 अक्टूबर तक दावे तथा आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। दावे आपत्ति के निराकरण पष्चात परिवर्धन, संसोधन एवं विलोपन की पांडुलिपि एवं फार्म वेण्डर को डाटा एण्ट्री हेतु उपलब्ध कराने की तिथि 28 अक्टूबर तक नियत की गई है। वेण्डर से प्राप्त चैक लिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कराने तथा हस्ताक्षर के उपरांत चैक लिस्ट में संषोधन कराने की अंतिम तिथि 1 नवंबर नियत है। वेण्डर द्वारा 5 नवंबर तक मतदाता एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदान करना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 14 नवंबर को किया जायेगा।

शहरी क्षेत्रों में होगा मुख्यमंत्री का दौरा: कलेक्टर
  • समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/08 सितम्बर/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जल्द ही प्रदेश के शहरी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इसके तहत छतरपुर जिले के किसी शहरी क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री श्री चैहान दौरा कर सकते हैं। इसके लिये अधिकारी आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दें। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने नवनिर्मित कलेक्टे्रट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक प्रदेश में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले के कार्यक्रम में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को किसानों को बीमा राशि का वितरण किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि 14 सितम्बर को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जायेगा। इसके तहत जिले में डाईसी एवं एलबेन्डाजोल की गोलियां खिलाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी सटेडियम में राज्य स्तरीय बेसबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। बैठक में उन्होंने विभिन्न तरह के लंबित आवेदनों का निराकरण समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों का त्रैमासिक रिटर्न जरूर भरें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, सहायक कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्र, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्रम बजट तैयार करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित

छतरपुर/08 सितम्बर/भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं मध्यप्रदेष रोजगार गारंटी परिषद के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 का श्रम बजट तैयार करने हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण छतरपुर एवं पन्ना जिले के अधिकारियों को भोपाल से आये प्रशिक्षक श्री एम के जैन, श्री डी के जैन, श्री सिद्धार्थ रेड्डी एवं श्री अनूप ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण तीन दिनों तक जारी रहेगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आईपीपीई केे माध्यम से वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिये लेबर बजट तैयार करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इस प्रक्रिया में विकास प्लान बनाने के लिये ग्राम स्तर पर समुदाय के द्वारा सामुदायिक एवं व्यक्तिगत कार्यों की योजनाओं एवं आवश्यकताओं का चिन्हांकन एवं उनके क्रियान्वयन हेतु रणनीति तैयार की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के अत्यंत पिछड़े परिवारों, व्यक्तियों एवं क्षेत्र के विकास के लिये समुदाय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिलायें एवं विकलांग व्यक्तियों की ग्राम के विकास की योजना में अत्यंत महत्वपूर्ण सहभागिता होगी। लेबर बजट तैयार करने के लिये जिला रिसोर्स टीम एवं ब्लाॅक प्लानिंग टीम का गठन किया गया है। इसके लिये विशेष ग्राम सभओं का आयोजन किया जायेगा। प्रशिक्षण में छतरपुर एवं पन्ना जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: