कोल ब्लॉक आबंटन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 सितंबर 2014

कोल ब्लॉक आबंटन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

केंद्र सरकार उन कोयला प्रखंडों के आवंटन रद्द करने के पक्ष में है जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने गैर-कानूनी करार दिया था।  न्यायालय ने मंगलवार को 218 कोयला ब्लॉक के भविष्य पर सुनवाई पूरी की। कोर्ट ने इस बारे में फैसला बाद में सुनाने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि इनके आबंटन को न्यायालय पहले ही गैर-कानूनी घोषित कर चुका है। सुनवाई के दौरान केंद्र ने न्यायालय में कहा, कुल मिलाकर, कोयला प्रखंडों के आबंटनों का निरस्तीकरण ही इसकी स्वाभाविक परिणति है।

केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा, उन 46 कोयला प्रखंडों के संबंध में विचार किया जाना चाहिए, जिनका परिचालन हो रहा है या जल्दी शुरू होने वाला है। कोयला ब्लॉकों की आबंटी कंपनियों ने न्यायालय से अनुरोध किया कि उन्हें सुने बगैर आबंटन रद्द नहीं किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: