हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को प्रदर्शनकारी डटे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 सितंबर 2014

हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को प्रदर्शनकारी डटे

hong-kong-democrate-supporter
चीन से पूर्ण सार्वभौमिक मताधिकार एवं लोकतंत्र की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे कई हजार प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों में पुलिस ने लगातार आंसू गैस छोड़ी लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी डटे रहे। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र हांगकांग में दंगा पुलिस के सामने डटकर खड़ी भीड़ में ऐसे दुर्लभ दृश्य भी देखने को मिले, जब प्रदर्शनकारी नेता समर्थकों को यह नसीहत देते दिखे कि यदि रबड़ की गोलियां दागी जाती हैं तो वे पीछे हटकर अपनी जिंदगी बचाएं।

खुद को आंसू गैस से बचाने के लिए छिपाने की कोशिश करते प्रदर्शनकारी अधिकारियों के समक्ष शर्म करो के नारे लगा रहे थे। इनमें से कई अधिकारियों ने गैस मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपकरण पहन रखे थे। पिछली बार हांगकांग में आंसू गैस का प्रयोग वर्ष 2005 में किया गया था।

सप्ताह भर छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों से सड़कों पर गुस्साए लोगों का हुजूम उमड़ आया है। इससे शहर में प्रदर्शनों में नाटकीय ढंग से वृद्धि हुई है, जिसमें कभी-कभी इस तरह की हिंसा भी नजर आती है। प्रदर्शनकारी सार्वभौमिक मताधिकारों की अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बीजिंग ने पिछले माह कहा था कि वह शहर के नेता के लिए 2017 में चुनाव होने देगा लेकिन उम्मीदवारों की भली प्रकार से जांच वह खुद ही करेगा। इस फैसले को एक नकली लोकतंत्र कहा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: