भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच अंतर संचालन क्षमता और सहयोग को मजबूत करने एवं बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों का संयुक्त युद्ध अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2014’ उत्तराखंड में शुरू हो गया है। यह अभ्यास चौदह दिन तक चलेगा।
उत्तरी कमान के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा, ‘भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2014’ 17 सितंबर को रानीखेत और चौबटिया में शुरू हुआ और जारी है।’ अभ्यास 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा। इसमें भारतीय सेना के एक माउंटेन ब्रिगेड और अमेरिकी सेना के कंपनी एंड ब्रिगेड हेडक्वार्टस के सैनिक साथ अभ्यास कर रहे हैं।
यह युद्ध अभ्यास श्रृंखला में 10वां अभ्यास हैं जिसकी शुरुआत 2004 में अमेरिकी सेना के प्रशांत भागीदारी कार्यक्रम के तहत हुई थी। पीआरओ ने कहा कि इस तरह के अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर संचालन क्षमता एवं सहयोग को मजबूत करते और बढ़ावा देते हैं और साथ ही दोनों सेनाओं के बीच कई दूसरे आदान प्रदान को प्रोत्साहित करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें