नौसेना में शामिल हुआ गश्ती पोत आईएनएस सुमित्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 सितंबर 2014

नौसेना में शामिल हुआ गश्ती पोत आईएनएस सुमित्रा


ins-sumitra-join-navy
भारतीय नौसेना में गुरुवार को पूर्णत: स्वदेश निर्मित अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस सुमित्रा को शामिल कर लिया गया। इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धोवन ने कहा कि भारत के पूर्वी समुद्र तटों की गश्ती में यह पोत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। धोवन ने कहा कि पूर्वी नौसेना कमान के तहत यह पोत बंगाल की खाड़ी और पूर्वी हिंद महासागर क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने में कारगर साबित होगा। 

नौसेना प्रमुख ने कहा, "भविष्य की नौसेना का ब्ल्यू प्रिंट पूरी तरह आत्मनिर्भरता और स्वदेशीकरण पर निर्भर है। वर्तमान में सरकारी और निजी शिपयार्ड में 41 जहाज और पनडुब्बियां निर्माणाधीन हैं।" उन्होंने कहा, "यह बेहद गर्व की बात है कि दशकों बाद हम खरीदार नौसेना से निर्माता नौसेना में तब्दील हो गए हैं।"

105 मीटर लंबा, 13 मीटर चौड़ा और 2,200 टन विस्थापन वाला यह पोत 25 नॉट की रफ्तार हासिल कर सकता है। धोबन ने कहा कि कई वर्षो की मेहनत के बाद भारत ने विभिन्न शिपयार्ड में 120 युद्ध पोतों और पनडुब्बियों का निर्माण और डिजायन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: