मुजफ्फरपुर (बिहार) की खबर (10 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 सितंबर 2014

मुजफ्फरपुर (बिहार) की खबर (10 सितम्बर)

पुल ध्वस्त मामले में निगरानी एसपी अनिल कुमार सिन्हा को जांच का आदेश

bihar map
मुजफ्फरपुर   (मुकुंद सिंह )पिछले 29 अगस्त को मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित पुल के गिरने की जाच वहा के निगरानी एसपी अनिल कुमार सिन्हा को सौंपी गई है। कोर्ट ने इसके आदेश दिए हैं। वह पुल के गिरने के तकीनीकी कारणों की जाच करेंगे। गौरतलब है कि 29 अगस्त को मुजफ़फरपुर के कटरा में करीब 200 फुट लंबा पुल उदघाटन से पहले ही गिर गया था। पुल पर करीब साढे पाच करोड की लागत आई थी। पुल गिरने के बाद ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी पर आरोप लगाए थे। पुल के गिरने के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के मुख्य अभियंता ने इसकी जांच शुरू की थी। मुख्य अभियंता रवि शकर प्रसाद सिंह ने पुल के धंसने का कारण इसकी आधार नींव का बागमती की मुख्य धारा की चपेट में आने को माना। नदी से होने वाले तीव्र कटाव को देखते हुए आधार नींव की गहराई कम थी। इसे और गहरा होना चाहिए था। उन्होंने निरीक्षण के बाद कहा कि जिस जगह पर आधार नींव थी वहा नदी की चक्त्रीय गति से तेज कटाव हुआ। इस कारण पुल बीचों-बीच धंस गया। जबकि आधार नींव को धारा के लंबवत होना चाहिए था। गुणवत्ता स्तर पर उन्होंने किसी तरह का सवाल नहीं उठाया। हालाकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि पुल का पुननिर्माण निर्धारित समय अगस्त 2015 तक कर लिया जाएगा।

तेरह साल का छात्र अगवा

मुजफ्फरपुर ( मुकुंद सिंह ) सदर थाना के अतरदह मोहल्ले के छठवीं कक्षा के छात्र निखिल कुमार (13) के अपहरण का मामला सामने आया है. छात्र गत पांच सितंबर को अपने छोटे भाई आदित्य के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान निखिल का दोस्त विजय रास्ते में मिला. उसने छोटे भाई को वापस घर भेज दिया. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दो छात्रों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, वशिष्ठ नारायण सिंह वैशाली जिले के लालगंज थाना के लखनसैरा गांव के रहने वाले हैं. अतरदह में वह मनोज श्रीवास्तव के मकान में किराये पर रहते हैं. उनका पोता निखिल कुमार न्यूद्रोण कोचिंग में पढ़ता है. शिक्षक दिवस के दिन वह घर से कोचिंग के लिए अपने भाई आदित्य के लिए केक लेकर निकला था. मगर मुक्ति नाथ मंदिर के पास से निखिल ने आदित्य को घर भेज दिया. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. छानबीन में पता चला कि कुढ़नी थाना के बसौली निवासी विजय चौधरी ने उसे बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है. रविवार को सदर थाना में  परिजनों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.

फोन के बाद स्वीच ऑफ हुआ मोबाइल
परिजनों का कहना है कि तीन-चार नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया. छह सितंबर को शाम को निखिल ने फोन पर कहा कि वह ठीक है. तुर्की में है. अंतिम कॉल शनिवार की रात को आयी थी, जिसमें उसने कहा कि पापा हम ठीक हैं. जब वापस कॉल किया तो बताया कि हम खिचड़ी खा रहे हैं. कल आ जायेंगे. जिस नंबर से कॉल आयी, वह मोबाइल थोड़ी देर बाद स्वीच ऑफ हो गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की. पुलिस ने विजय व सोनू नाम के दो छात्रों को हिरासत में लिया है. सोनू मनियारी के सोनबरसा गांव का है. विजय इंटर का छात्र है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिये गये दोनों छात्र निखिल के घर के बगल के लॉज में रहते हैं. जांच की जा रही है. इधर, परिजनों ने चार छात्रों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कोई टिप्पणी नहीं: