स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति भवन और पीएमओ से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 सितंबर 2014

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति भवन और पीएमओ से

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को राष्ट्रपति भवन और पीएमओ में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। प्रेसिडेंशियल एस्टेट के दो हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपति भवन परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इनमें राष्ट्रपति के अंगरक्षक, आर्मी गार्ड और दिल्ली पुलिस के कर्मी शामिल थे। इनका नेतृत्व राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने किया। 

स्वच्छता अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति भवन के तीन विभिन्न खंडों में की गई और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 27 - 28 सितंबर के सप्ताहांत को कार्य दिवस घोषित किया गया था।  राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक सफाई अभियान गांधी जयंती दो अक्तूबर तक जारी रहेगा।  

उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा के चलते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में रहेंगे। वह बीरभूम जिले के किरनहर शिव चन्द्र हाई स्कूल में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किए जाने वाले सफाई अभियान का शुभारंभ कराएंगे। 

एक सरकारी बयान के मुताबिक सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पीएमओ परिसर के अंदर चिन्हित स्थानों की सफाई की। सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों, अखबारों आदि को परिसर से हटाया गया एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। साथ ही गलियारों की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। इस मौके पर निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । 

 जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को राजधानी के श्रम शक्ति भवन में अपने दफ्तर के आसपास साफ-सफाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग और आम लोगों की जागरुकता से गंदगी को दूर किया जा सकता है। लोग नियमित तौर पर साफ-सफाई पर ध्यान देंगे तो अन्य लोग भी इससे जुडेंगे। उन्होंने कहा कि वह मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए सफाई नहीं कर रही हैं, बल्कि मीडिया के नहीं होने पर भी वह यह काम करना चाहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: