बिहार : ‘गुरूजी ज्ञान का फोकस अपनी और परिवार तक न करके समाज की ओर भी घुमा दीजिए‘ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 7 सितंबर 2014

बिहार : ‘गुरूजी ज्ञान का फोकस अपनी और परिवार तक न करके समाज की ओर भी घुमा दीजिए‘

teachers day bihar
पटना। स्थानीय श्रीकृष्णपुरी में स्थित इन्दिरा गांधी कम्युनिटी हाॅल, में एलेन क्लासेज,पटना के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल थे। शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने फीता काटा, और दीप प्रज्जवलित किया और सर्वपल्ली डाॅ.राधाकृष्णन, पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि पेश किए। 

इस आयोजन पर शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि देश और प्रदेश में देखा जाता है। सबसे पहले अभिभावक बच्चों को आई.ए.एस. और आई.पी.एस. ही बनाना चाहते हैं। इसमें असफल होने पर डाक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते हैं। इसके बाद सरकारी नौकरी में गुरूजी बनाकर झोंकना चाहते हैं। अंत में राजनीतिज्ञ बनाते हैं। वहीं विदेश में विद्वानों के द्वारा देश की सेवा करने में लग जाते हैं। मुल्क के राजनेता बन जाते हैं। इस नजरियां को बदलने पर बल दिया। आज व्यक्तियों की व्यक्तिगत अभिलाषा हो गयी है। जो परिवार तक जाकर सिमट गयी है। इसमें हमारे गुरूजी भी शामिल हो गए हैं। गुरूजी ज्ञान का फोकस अपनी और परिवार तक न करके समाज की ओर भी घुमा दीजिए। 

teachers day bihar
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल, डाॅ. आई. सी. कुमार, पूर्व कुलपति, वीर कुंवर सिंह विश्वविघालय,आरा, जे.पी.विश्वविघालय,छपरा, नरेन्द्र प्रताप मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता, डी.एन.तिवारी, मानद परामर्शी, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आॅगनाइजेशन,राहुल राज, महाप्रबंधक, एलेन क्लासेस,चेयरमैन एस.के. दुबे,आई.डी. सिंह, डाॅ. एल.पी.प्रभाकर, डी. सिंह, धुव्र्र कुमार यादव, डाॅ.ए.के. संतोष,डाॅ.परिमल खान,दिनेश चन्द्र और प्रेरणा को भी शाॅल, प्रशंस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

 शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के कर कमलों से शिक्षक सम्मानितः इस अवसर पर डाॅं. रामदुलार दास, प्राचार्य, एस.एम.डी.महाविघालय,नेचुआ,जमालपुर (गोपालगंज), डाॅ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविघालय,छपरा,डाॅ.प्रभुनाथ ओझा, पूर्व प्राचार्य,राजकीय इंटर काॅलेज,अतरसन(सारण), प्रो. अवध बिहारी मिश्रा, पूर्व प्रध्यापक, जिन्नत जरीना ईस्माइल, संस्थापक, होली क्राॅस स्कूल,छपरा, रंजीता मिश्रा, राजकीय विघालय, महुआ (वैशाली),प्रो. अमरेन्द्र नारायण सिंह, भागलपुर विश्वविघालय, भागलपुर, डाॅ. बिहारी सिंह, ए.एन.काॅलेज, पटना,डाॅ. परशुराम सिंह, नव नालंदा विश्वविघालय, नालंदा, श्री वीरेन्द्र मिश्र अभय, प्रख्यात कवि, श्री प्रदुमन प्रसाद सिंह, बेनीपुर उच्च विघालय, बेनीपुर, श्री सुमिन्द्र प्रसाद सिंह, उच्च विघालय, कल्याणपुर, श्री बैघनाथ सिंह, सेवानिवृत शिक्षक, अनुग्रह नारायण सिंह, नरौली, श्री बी.सी.राय, काॅलेज आॅफ कामर्स, पटना और विजय कुमार सिंह, शिक्षक, सासामूसा( गोपालगंज) को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शाॅल, प्रशंस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

एलेन क्लासेस की छात्राओं ने स्वागत गान, स्वागत डांस प्रियंका और भावना ने पेश किया। अभिनंदन पत्र वाचक एच.के.दूबे और कवि वीरेन्द्र मिश्र द्वारा काव्य पाठ पढ़ा गया। अपने स्वागत डांस से प्रियंका और भावना ने आगत लोगों का मन मोह लिया।




आलोक कुमार 
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: