आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को दिल्ली में अनैतिक और अवैध तरीके से सरकार नहीं बनाने देगी। उसे रोकने के लिए पार्टी भाजपा को छोड़कर अन्य सभी दलों और विधायकों के संपर्क में है। केजरीवाल ने कहा, "आप सभी दलों के संपर्क में है। हम भाजपा को गलत तरीके से सरकार बनाने से रोकने के लिए रामबीर शौकीन, शोएब इकबाल, विनोद कुमार बिन्नी और कांग्रेस विधायकों के संपर्क में हैं।"
शौकीन निर्दलीय विधायक हैं, जबकि इकबाल जनता दल (युनाइटेड) से हैं। बिन्नी आप के टिकट पर निर्वाचित हुए थे, लेकिन बाद में पार्टी से अलग हो गए। केजरीवाल ने दिल्ली में कांग्रेस के बाहरी समर्थन से 49 दिन सरकार चलाई थी। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में अब किसी का समर्थन लेकर सरकार नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा, "हम सरकार बनाना नहीं चाहते.. यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम फिर से चुनाव चाहते हैं।"
केजरीवाल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले उन्होंने एक स्टिंग की सीडी जारी कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है, ताकि दिल्ली में सरकार बना सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें