60 साल कुछ न करने वाले 60 दिनों में हिसाब मांग रहे हैं: मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 अक्टूबर 2014

60 साल कुछ न करने वाले 60 दिनों में हिसाब मांग रहे हैं: मोदी

Narendra-Modi-campaigns-for-BJP-in-Haryana
नरेंद्र मोदी ने आज करनाल में आयोजित रैली में कहा कि यह चुनाव हरियाणा का भाग्य तय करने वाला है, इसलिए हरियाणा की जनता को पूरी समझदारी से अपने वोट का इस्तेमाल हरियाणा के सुनहरे भविष्य के लिए करना होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा मुझे घर जैसा लगता है. मोदी ने वर्तमान हुड्डा सरकार को हरियाणा की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आपलोग राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए बीजेपी की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनाने के लिए बीजेपी को वोट दें. पीएम ने कहा कि हरियाणा में बहुत प्रतिभा छुपी है, उसे सिर्फ सही अवसर मुहैया कराने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग 60 साल में कुछ नहीं कर पाए, वे 60 दिन के मेरे काम का हिसाब मांग रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, हमने कैलाश मानसरोवर के लिए नया रास्ता खुलवा दिया, हम चीन को समझाने में सफल रहे. सड़क मार्ग से अब आराम से कैलाश यात्रा कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार बासमती चावल पैदा करनेवाले किसानों की बदहाली के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, अगर हरियाणा को आगे ले जाना है तो इसके लिए कांग्रेसमुक्त हरियाणा चाहिए, यहां पूर्ण बहुमत वाली सरकार बननी चाहिए, रुकावट वाली सरकार बनी तो मैं दिल्ली में रह जाऊंगा और हरियाणा का सही विकास नहीं हो पाएगा. मोदी ने कहा मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं, मुझे आपको अवसर देना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: