नरेंद्र मोदी ने आज करनाल में आयोजित रैली में कहा कि यह चुनाव हरियाणा का भाग्य तय करने वाला है, इसलिए हरियाणा की जनता को पूरी समझदारी से अपने वोट का इस्तेमाल हरियाणा के सुनहरे भविष्य के लिए करना होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा मुझे घर जैसा लगता है. मोदी ने वर्तमान हुड्डा सरकार को हरियाणा की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आपलोग राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए बीजेपी की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनाने के लिए बीजेपी को वोट दें. पीएम ने कहा कि हरियाणा में बहुत प्रतिभा छुपी है, उसे सिर्फ सही अवसर मुहैया कराने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग 60 साल में कुछ नहीं कर पाए, वे 60 दिन के मेरे काम का हिसाब मांग रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, हमने कैलाश मानसरोवर के लिए नया रास्ता खुलवा दिया, हम चीन को समझाने में सफल रहे. सड़क मार्ग से अब आराम से कैलाश यात्रा कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार बासमती चावल पैदा करनेवाले किसानों की बदहाली के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, अगर हरियाणा को आगे ले जाना है तो इसके लिए कांग्रेसमुक्त हरियाणा चाहिए, यहां पूर्ण बहुमत वाली सरकार बननी चाहिए, रुकावट वाली सरकार बनी तो मैं दिल्ली में रह जाऊंगा और हरियाणा का सही विकास नहीं हो पाएगा. मोदी ने कहा मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं, मुझे आपको अवसर देना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें