एशियाई खेलों में भारत ने एक बार फिर बॉक्सिंग के खेल में अपना परचम लहराया है। भारत की बॉक्सर मैरीकॉम ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लहराया है। उन्होंने मुकाबले में कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। मैरीकॉम ने एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में महिला 48 से 51 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक जीता है। इस तरह एशियन गेम्स में भारत का यह सातवां गोल्ड मेडल है।
गौर हो कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एम सी मैरीकॉम ने एशियाई खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज कोरिया की किम येजी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। उसके बाद मैरीकॉम का मुकाबला वियतनाम की बॉक्सर ले थी बैंग के साथ हुआ, जिसमें मैरीकॉम ने अपनी प्रतिद्वंदी को शानदार खेल दिखाते हुए हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। i गौर हो कि पिछले ओलंपिक में मैरीकॉम ने देश के लिए स्वर्ण जीता था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें