समर्पण की भावना से काम करने वाला व्यक्ति और समाज, स्वतः ही सामथ्र्यवान होता है -कलेक्टर
- ग्राम पाडल्यामाता में 56 लाख रूपये की लागत, नवनिर्मित कन्या हाई स्कूल भवन लोकार्पित
- रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और विद्यालय के फर्नीचर के लिए लोगों ने बढाए हाथ
राजगढ एक अक्टूबर/यदि व्यक्ति या समाज कोई भी कार्य समर्पण की भावना से करता है तो उसे अन्य किसी के सहयोग की आवष्यकता ही नहीं पडती है । वह स्वतः ही सामथ्र्यवान होता है । यह बात यहां ग्राम पाडल्यामाता में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने 56 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित कन्या हाई स्कूल भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के षिक्षक परिवार,अभिभावको एवं ग्राम के जनसमुदाय से कही । इस अवसर पर श्री किषोर सिंह पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगपुर,सरपंच श्री राजीव पाटीदार,हरितकोर के जिला समन्वयक श्री गुप्ता मौजूद थे । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शर्मा ने छात्राओं से कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । मन में लगन और कुछ करने जज्बा हो तो कौन किस स्कूल से और किस माध्यम से पढा ह,ै यह मायने नहीं रखता है । उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढने और मनचाही पद-प्रतीष्ठा पाने के लिए प्रेरित किया । इस उद्देष्य से उन्होंने महिला बाक्सर मेरीकाॅम का उदाहरण भी दिया । उन्होंने विद्यालय परिसर का समतलीकरण कराए जाने तथा ग्राम की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कर विद्यालय को खेल के लिए मैदान हेतु उपलब्ध कराने के निर्देष तहसीलदार सारंगपुर को दिए । इसके पूर्व श्री शर्मा ने नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण फीता काट कर किया ओैर विद्या की देवी मां शारदा की मूर्ति का अनावरण किया । उन्होंने विद्यालय भवन का निरीक्षण करने उपरांत पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित करने विद्युत मोटर शीघ्र उपलब्ध कराने आवष्यक निर्देष दिए । आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को स्वच्छ मध्य प्रदेष और निर्मल भारत में सहयोगी बनने तथा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं को अपने मत का अनिवार्यरूप से उपयोग करने लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों के मध्यम से संदेष दिया गया । इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । अन्य ग्रामीण अंचलों से आने वाली छात्राओं को निःषुल्क सायकिल वितरण योजनान्तर्गत चेक वितरण किए गए । विद्यालय में छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर की आवष्यकता और मांग के मद्देनजर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री बद्री प्रसाद पाटीदार द्वारा 51 हजार रूपये का चेक स्वयं की बचत निधि से दान स्वरूप प्रदान की गई । इसके साथ ही 14अन्य ग्रामीणजनांे ने भी एक-एक डेस्क दान में देने की घोषणा की । कार्यक्रम के अन्त में पर्यावरण स्वच्छ रखने स्वच्छ मध्य प्रदेष और निर्भल भारत हेतु स्वच्छता की ष्षुरूआत घर और ग्राम से करने की शपथ उपस्थितजनों ने ली ।
कार्यालय की षुरूआत वंदे मातरम से
राजगढ एक अक्टूबर/जिला कार्यालय में माह के प्रथम दिन कार्यालय की शुरूआत वंदे मातरम एवं म0प्र0गान के सामुहिक गायन से हुई । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा सहित जिला कार्यालय परिसर के समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों ने वंदे मातरम एवं म0प्र0गान का सामुहिक गायन किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला कार्यालय परिसर के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को गांधी जयंति 2 अक्टूबर के अवसर पर प्रातः 9 बजे कार्यालय आने और अपने-अपने कार्यालय की साफ-सफाई करने के निर्देष दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें