त्योहार के सीजन में यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जेट एयरवेज ने 5 नवंबर 2014 से 5 दिन के विशेष किराए की घोषणा की है। यह किराया घरेलू और इंटरनैशनल यात्राओं पर लागू होगा। 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच बुकिंग कराने वालों को 25 से 50 फीसदी के बीच छूट मिलेगी। यह छूट इकॉनमी क्लास में न्यूनतम किराए पर लगने वाले बेस किराए और फ्यूल चार्ज पर मिलेगी।
इंटरनैशनल रूट्स पर प्रीमियर या इकॉनमी के न्यूनतम किरायों पर लगने वाले बेस किराए पर 25 से 50 फीसदी की रेंज में छूट मिलेगी। यह ऑफर डायरेक्ट डॉमिस्टिक के साथ-साथ एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट्स पर लागू होगा। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने जेट एयरवेज ने 9 दिन के लिए बेंगलुरु से आने-जाने वाले फ्लाइट्स पर विशेष किराए का ऑफर रखा था। इसके अलावा जेट ने 499 रुपये में घरेलू उड़ानों का भी ऑफर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें