विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अक्टूबर)

गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘स्वच्छ शाला भारत’’ अभियान

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘स्वच्छ शाला भारत’’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदर्ष बघेल कक्षा 10वीं, द्वितीय स्थान पर गुलषन कुषवाहा कक्षा 9वीं तथा तृतीय स्थान पर राहुल कुषवाहा कक्षा 9वीं आएं। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनिकेत गिरी गोस्वामी कक्षा 10वीं, द्वितीय स्थान पर अंजलि रोहित कक्षा 11वीं तथा तृतीय स्थान पर महिमा दुबे कक्षा 10वी आएं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रानू चैधरी कक्षा 10वीं रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति चारू सक्सेना, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमति जयंति सोनी, सुधा पवार, डाॅ. नीरज कन्नौजिया, विष्णु प्रसाद शर्मा ‘‘षास्त्री’’, व्ही.पी. भट्ट, सुरेष शर्मा, पी.एन. सेन, आभा माहेष्वरी, मनोज सोनी, विजय श्रीवास्तव, रजनी चैबे, रेखा सिंह, उमेष ताम्रकार, संजीव जैन, आर.के. तिवारी, बी.एस. जादौन, अविनाष निगम, मुकेष रोहित, हरिहर चतुर्वेदी, राजेन्द्र राजौरिया, जी.एस. अटूट, अर्चना शर्मा, निधि लिटौरिया, रेखा शर्मा एवं संस्था का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।

स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई गई

  • स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
स्वच्छ भारत अभियान की पूर्ति, उद्धेश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज दो अक्टूबर को विदिशा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियांे, कर्मचारियांे और गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक श्रमदान कर जिले को स्वच्छ बनाए जाने में सहयोग किया। स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत कलेक्टेªट परिसर में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने स्वच्छता ध्वज फहरा कर की। इसके पश्चात्् प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा प्रदेशवासियों के नाम भेजे गए संदेश का वाचन किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने अधिकारी, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

सफाई अभियान
जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी, कर्मचारियों ने सफाई अभियान की शुरूआत स्थानीय बस स्टेण्ड से की। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने बस स्टेण्ड में फैले कचरे को झाडू लगाकर इकट्ठा किया।

रैली 
स्वच्छ भारत अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से रैली निकाली गई। जिसमें शामिल जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक अपने हाथो में जन जागरूकतायुक्त श्लोगन प्रदर्शित करने वाली तख्तियां लेकर चलें। जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टेण्ड पहंुची यहां सभी ने सफाई अभियान मेे सामूहिक श्रमदान किया।

उद्वेश्यांे की प्राप्ति जन सहयोग से
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बस स्टेण्ड में कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की निहित उद्धेश्यों की प्राप्ति जनसहयोग से संभव है। उन्होंने स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते है ठीक उसी प्रवृत्ति का अनुसरण हमें घर के बाहर करना होगा। उन्होंने नियत स्थल पर कचरा डालने की सलाह सबको दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में हम सबकी नैतिक जबावदारी है। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में विदिशा जिला ख्याति अर्जित करें। इसके लिए सफाई अभियान में सतत सामूहिक श्रमदान करते रहने का आव्हान किया।

असर दिखने लगा
जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा सफाई अभियान में किए गए सामूहिक श्रमदान का असर दो घंटे में परलिक्षित होने लगा। स्वच्छता के महायज्ञ में आमजनों के सहयोग से विदिशा निकाय क्षेत्र में दो घंटे की अवधि में ही इतना कचरा उठाया गया कि उसे दो ट्रक और आठ टेªक्टर ट्रालियों में भरना पड़ा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा ने बताया कि निकाय का अमला सतत इस कार्य को कर रहा है। शहर पूर्ण स्वच्छ हो इसके लिए घर-घर जाकर कचरा संग्रह किया जा रहा है वही लोगो को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पर आधारित गान का प्रसारण कचरा संग्रह मिनी आटो में लगे लाउड स्पीकरों के माध्यम से किया जा रहा है।

कार्यालयों में हुई सफाई
महात्मा गांधी जयंती दो अक्टूबर को अवकाश होने के बावजूद भी जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई कार्य कार्यालयीन अधिकारियोें और स्टाफ के द्वारा सामूहिक श्रमदान किया गया और उन्होंने ली गई शपथ का नियमित पालन करने और हर रोज कार्यालय एवं परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की पहल जारी रहेगी।

आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आर्थिक मदद जारी कर दी है। विदिशा तहसील के ग्राम अहमदपुर निवासी श्री देशराज सिंह यादव की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान हो जाने पर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना तहत कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद मृतक की पत्नी श्रीमती राजबाई को जारी की गई है। जिसमें अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए भी शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: