कांग्रेस में शामिल हुईं अभिनेत्री खुशबू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 नवंबर 2014

कांग्रेस में शामिल हुईं अभिनेत्री खुशबू

actress-kushboo-meets-sonia-gandhi-will-join-congress
दक्षिण की मशहूर एक्ट्रेस और राजनेता खुशबू DMK छोड़ने के करीब छह महीने बाद अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इस बाबत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख ईवीकेएस इलनगोवन ने खबर की पुष्टि‍ करते हुए कहा, 'खुशबू नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं.'

कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुकी इस लोकप्रिय तमिल एक्ट्रेस के आने से पार्टी का मनोबल बढ़ेगा. यह सब ऐसे समय हो रहा है जब वरिष्ठ नेता जीके वासन ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी है. सफल फिल्मी करियर के अलावा खुशबू विवाह पूर्व यौन संबंधों सहित कई विषयों पर अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में रही हैं.

खुशबू ने 16 जून को यह कहते हुए DMK छोड़ी थी कि पार्टी नेताओं ने उनकी उपेक्षा की है. द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि को लिखे पत्र में उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी मेहनत को पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही. वह मई 2010 में द्रमुक में उस समय शामिल हुई थी जब यह पार्टी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ थी.

कोई टिप्पणी नहीं: