दक्षिण की मशहूर एक्ट्रेस और राजनेता खुशबू DMK छोड़ने के करीब छह महीने बाद अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इस बाबत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख ईवीकेएस इलनगोवन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'खुशबू नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं.'
कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुकी इस लोकप्रिय तमिल एक्ट्रेस के आने से पार्टी का मनोबल बढ़ेगा. यह सब ऐसे समय हो रहा है जब वरिष्ठ नेता जीके वासन ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी है. सफल फिल्मी करियर के अलावा खुशबू विवाह पूर्व यौन संबंधों सहित कई विषयों पर अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में रही हैं.
खुशबू ने 16 जून को यह कहते हुए DMK छोड़ी थी कि पार्टी नेताओं ने उनकी उपेक्षा की है. द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि को लिखे पत्र में उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी मेहनत को पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही. वह मई 2010 में द्रमुक में उस समय शामिल हुई थी जब यह पार्टी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ थी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें