झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या ने आज यहां बताया कि पार्टी ने श्री सोरेन को पार्टी ने बरहेट (अजजा) से भी उम्मीदवार बनाया है । उन्होंने बताया कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अनुमति मिलने के बाद हेमंत सोरेन को दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के अलावा बरहेट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया.
श्री भट्टाचार्या ने बताया कि हेमंत सोरेन एक दिसंबर को बरहेट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे 1 उल्लेखनीय है कि श्री सोरेन कल दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर चुके है । श्री सोरेन दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से 2009 में पहली बार विधायक चुने गये। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावा श्री सोरेन दो स्थान से चुनाव लड़ रहे है । श्री मरांडी धनवार और गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के लिये नामांकन दाखिल किये है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें