हिमाचल की विस्तृत खबर (30 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 नवंबर 2014

हिमाचल की विस्तृत खबर (30 नवम्बर)

नई परिवहन नीति से सुनिश्चित होगी सडक़ सुरक्षा और आरामदायक आवागमन सुविधा

शिमला, 30 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । यात्रियों तथा पर्यटकों को सुरक्षित, आरामदेय और आधुनिक यातायात सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हिमाचल सरकार नई परिवहन नीति-2014 लाई है। नई परिवहन नीति राज्य में सडक़ों को आवागमन के मुख्य साधन के तौर पर ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। परिवहन नीति में राज्य में आरामदेय और सुरक्षा के उच्च मानकों की परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किये गये हैं। यात्रियों को किफायती दरों पर विलासितापूर्ण यात्रा सुविधा प्रदान करने पर बल दिया गया है साथ ही परिवहन को निजी से सार्वजनिक परिवहन में तबदील करने का प्रयास भी है। इससे उचित कीमतों पर सामान की आवाजाही के लिये गुणवत्तायुक्त बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा, वहीं भारी एवं कीमती सामान को कम समय में पहुंचाने और भीड़भाड़, प्रदूषण तथा दुर्घटनाओं जैसे बाहरी बाधाओं से निजात मिलेगी।    परिवहन नीति में सडक़ सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है। परिवहन विभाग का नाम बदलकर सडक़ सुरक्षा एवं परिवहन विभाग रखा जाएगा। स्टेज कैरिज बसों के सभी चालकों को परिवहन विभाग के साथ सम्बद्ध किया जायेगा। चालकों को हर वर्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रत्येक वर्ष बेड़े में 300 नई बसें शामिल की जाएंगी, जिससे पुरानी बसों को क्रमबद्ध तरीके से सडक़ों से हटाया जाएगा। सडक़ दुघर्टनाओं की जानकारी का डाटा पुलिस की मदद से एकत्र किया जाएगा। स्टेज कैरियर वाहनों में ओवरलोडिंग तथा अन्य प्रकार यातायात के नियमों की अवहेलना पर वाहन को जब्त करने का अधिकार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को होगा। नये रूटों के निर्धारण के लिये 60:40 के अनुपात की नीति का अनुसरण किया जाएगा और परमिट आबंटित करने में महिलाओं, सहकारी सोसायटियों, बेरोजगार युवाओं तथा पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बसों की कमी है तथा ओवरलोडिंग की समस्या है, ऐसे मार्गों को चिन्हित करने की प्रक्रिया आगामी छ: माह में पूरी कर ली जायेगी। रूट के निर्धारण के लिये अन्तराष्ट्रीय स्तर के मानकों की नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाएगा और पर्याप्त बसें लगाई जाएंगी। समयबद्ध बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिये सभी सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों की बसों में आधुनिक सूचना प्रोद्यौगिकी तन्त्र जिसमें वाहन ट्रैकिंग के लिये जीपीएस प्रणाली शामिल हैं, को बढ़ावा देने के अलावा यात्रियों को विभाग द्वारा कार्ड जारी करके कैशलैस यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी।    पर्यटकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये उच्च तकनीकी सुविधा और सुरक्षा सुविधाओं से सम्पन्न नवीनतम आरामदेय वाहन शामिल किये जाएंगे। रेडियो-टैक्सी सेवओं को भी स्थानीय अन्वेषण की सुविधा के लिए प्रमुख पर्यटन शहरों में शुरू किया जायेगा। नीति में छात्रों और संकायों के परिवहन के लिये निगम की बसों का अधिग्रहण करने को प्रोत्साहित किया जायेगा। परिवहन विभाग की सभी गतिविधियों को ऑनलाईन किया जाएगा और आप्रेटरों के समय को बचाने के लिये सॉफ्टवेयर के माध्यम से चौबीसों घण्टे करों और शुल्कों के भुगतान की सुविधा होगी। नीति में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष बल दिया गया है। प्रदेश के मुख्य बस अड्डों पर स्वच्छ शौचालय, प्रतिक्षा कक्ष और बच्चे की देखभाल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी सार्वजनिक व निजी स्थानीय बसों में महिलाओं तथा विशेष व्यक्तियों के लिये 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी और बस ठहरावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि चौबीसों घन्टे निगरानी रखी जा सके। परिवहन योजना में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिये राज्य परिवहन प्राधिकरण तथा निगम के निदेशक मण्डल में एक महिला सदस्य की नियुक्ति की जायेगी।    अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्रों, जिनमें बस सेवा की कमी है, पर्याप्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी तथा इन क्षेत्रों में परिवहन सेवा को सुचारू बनाने के लिये कर में रियायत दी जायेगी बस अड्डों पर यात्रियों के लिये बुकिंग काउन्टर, कार्यालय कक्ष, महिलाओं व पुरूषों के लिये अलग-अलग प्रतिक्षालय, चालकों व परिचालकों को आराम कक्ष, एटीएम और दुकानों की उपलब्धता जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी बस अड्डों पर बेसमेन्ट में आउटसोर्सिंग आधार पर सार्वजनिक पार्किंग सुविधा उपलब्ध रहेगी। बस अड्डों को निजी सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर विकसित किया जायेगा और प्रदेश के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जायेगी।    प्रदेश में सस्ते और पर्यावरण मित्र जल परिवहन को प्रोत्साहन दिया जाएगा और जलमार्ग से माल ढोने की व्यवहारिता का पता लगाने के लिये व्यापक अध्ययन किया जायेगा। गोबिन्दसागर, महाराणा प्रताप सागर और कोल डैम में केबल कार, टॅऊाम इत्यादि जैसी वैकल्पिक परिहवन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जायेगी और निजी क्षेत्र को निवेश के लिये आमंत्रित किया जायेगा प्रदेश सरकार का विश्वास है कि अब यह समय आ चुका है जब हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम एक ब्रैण्ड के तौर पर अपनी छवि को प्रस्तुत कर सकता है, जो आधुनिक, कुशल, विश्वसनीय, सुविधाजनक, आरामदायक और सुरक्षित परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये सक्षम है।   नई परिवहन नीति को 25 नवम्बर, 2014 को प्रदेश मंत्रिमण्डल ने अन्तिम रूप दिया है। नीति में लोगों को निजी वाहन घर में रखकर नियमित यात्रा के लिये बसों का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

परियोजना सलाहकार समिति भरमौर की त्रैमासिक बैठक 

शिमला, 30 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । परियोजना सलाहकार समिति भरमौर की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ वन एवम मत्सय मन्त्री श्री ठाकुर सिहं भरमौरी ने जन जातीय क्षेत्र मे किऐ जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की और इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्यों को 31ण्12ण्2014 तक पूरा करने के निर्देष दिये बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री लक्ष्मीकान्त षर्मा ने कहा कि इस वर्ष के लिऐ आवांटित कुल वजट का 52: व्यय किया जा चुका है उन्हाकने वन मन्त्री को अष्वस्त करते हुऐ कहा कि सभी विभाग 31ण्12ण्2014 तक अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेंगे । बैठक में उप मण्डल के विकास से जुडे विभिन्न पहेलूओं पर गहन चर्चा के दौरान सभी विभागों के कार्य निरवहन प्रणाली पर वन एवम मत्सय मन्त्री ने सन्तोष प्रकट किया वन मंत्री ने कृपि विभाग को निर्देष दिए कि जनजातिय क्षेत्र मेंजैविक खेती को बढाया ताकि रसायनिक खादों का कम प्रयोग करने के लिये लोगों को प्रोतसाहित किया जाये ताकि रसायनिक खादों से स्वास्थ्य पर पडने वाले दुप्प्रभावों को कम किया जा सके। बैठक में उध्यान विभाग को निर्देष देते हुये कहा कि जनजातिय क्षेत्र भरमौर के बागवानों-किसानों को उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध करवाये जायें विषेपकर नई किस्म के अखरोट, सेब व अन्य फलदार पौधें तथा निचले क्षेत्रों में वातावरण के अनुसार अनार, चेरी, लिची आदि साथ ही इस क्षेत्र में पुप्प उत्पादन को बढावा दिया जाये। बैठक में सी0डी0पी0ओ0 को निर्देष दिये कि आंगनवाडी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण करे ताकि बच्चो को मिलने वाला राषन की मात्रा व गुणवता की भी जांच की जा सके। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि उपमण्डल भरमौर में जो भी सिलाई सेंटर खोले जाने हैं उनको तुरन्त खोला जाये ताकि महिलाओं को सिलाई का पषिक्षण दिया जा सके। बैठक में 2015-16 के बजट प्रावधानों के लिए भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिये की भरमौर-गरिमा-तुन्दाह, मांदा, बन्नी तक मार्ग को भी षिघ्र पुरा किया जाये। इसके बाद वन एवं मत्स्य मंत्री ने साडा व लाडा की बैठक की अध्यक्षता भी करते हुये कहा कि परियोजना से प्रभावित क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई जिसमें उन्होने सम्बन्धित परियोजना अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन कार्यों के लिये बजट दिया गया है उन विकास कार्यों का निरिक्षण भी किया जाये और कार्य की गुणवता का ध्यान रखा जाये यदि अनियमिततायें पाई जाती हैं तो उन विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर जिला परिपद अध्यक्ष श्री अमित भरमौरी, श्रीमति सावित्री भरमौरी, ए0 डी0 एम0 भरमौर श्री लक्ष्मीकान्त षर्मा, एस0 डी0 एम0 जितेन्द्र कंवर व अन्य विभागों अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।

आज के इस युग में कडी मेहनत से ही उंचाईयों को छुआ जा सकता है 

शिमला, 30 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । वन एवं मत्स्य मंत्री ने आज डी0 ए0 वी0 पब्लिक स्कूल के वार्पिक पारितोपिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर षिरकत करते हुये कहा कि आज के इस युग में कडी मेहनत से ही उंचाईयों को छुआ जा सकता है। इस अवसर पर उन्होने स्कूल भवन का भी लोकार्पण किया तथा मैधावी छात्र-छात्राओं को पारितोपिक वितरित किये तथा विधायक निधि से खेल मैदान के निर्माण हेतू 2 लाख रू0 देने की घोपणा की ।  वन एवं मत्स्य मंत्री ने आज सचुंई में बने 1 करोड 95 लाख रू0 से निर्मित यात्री निवास में भरमौर विश्राम गृ्रह को सथानान्तरित करते हुये कहा कि इस नये विश्राम ग्ृह में बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी क्योकि इस नये भवन में 13 सैट डब्लबैड तथा 4 डोरमेटरी की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही समस्याओं के निपटारे हेतू सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया और षीघ्र निपटारे के निर्देष दिये इस अवसर पर जिला परिपद अध्यक्ष श्री अमित भरमौरी, श्रीमति सावित्री भरमौरी, ए0 डी0 एम0 भरमौर श्री लक्ष्मीकान्त षर्मा, एस0 डी0 एम0 जितेन्द्र कंवर व अन्य विभागों अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।

लघु एवं माईक्रो उद्योगों के लिए अलग नीति बनाने का होगा प्रयास: बाली

धर्मशाला, 30 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  प्रदेश में स्थित माईक्रो एवं लघु उद्योगों को बनाये रखने एवं उन्हें राहत प्रदान करने के लिये अलग से नीति बनाने के प्रयास किये जायेंगे। यह जानकारी परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने आज नगरोटा बगवां के उद्योग संगठन के वाड्र्ढिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये दी। बली ने कहा कि इस श्रेणी के उद्योगों को फ्रेट एवं सेल टैक्स में राहत प्रदान करने के लिये भी मुद्दा कैबिनेट में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बाबत प्रदेश के उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनने वाली उद्योग नीति से पूर्व उद्योग मंत्री से इन लघु एवं माईक्रो उद्योग चलाने वाले उद्योगपतियों की बैठक करवाई जायेगी ताकि यह लोग अपनी समस्याओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा कर सकें। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार जल्द ही कड़े फैसले लेकर सरकार के खर्चों में कटौती कर विकास के लिए ओर अधिक धन की उपलब्धतता सुनिश्चित करेगी । इस बाबत शीघ्र ही निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधियों को स्पष्टवादी होना चाहिए ताकि प्रदेश के विकास को ओर गति प्रदान करने मेे सहायता मिले। उन्होंने इस अवसर पर नगरोटा के विकास की चर्चा करते हुए बताया कि इस विधान सभा क्षेत्र में बड़े संस्थान खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े संस्थानों के खुलने से क्षेत्र के हर वर्ग की आय मेें बढौतरी होगी। उन्होंने कहा कि टांडा में मैडिकल कॉलेज खुलने से जहां इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है वहीं आस-पास के गांवों के लोगों की आर्थिकी में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मस्सल में बनने वाला इंजिनियरिंग कॉलेज खुलने से इस गांव के लोगों की आर्थिकी पर भी साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने इस अवसर पर नगरोटा बगवां उद्योग क्षेत्र में एक 50 हजार लीटर की क्षमता को वाटर टैंक स्थापित करने की घोषणा की तथा इसी क्षेत्र में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रूपये तथा इस क्षेत्र की सम्पर्क सडक़ को कंक्रीट से निर्माण के लिए 4 लाख रूपये प्रदान करने की घोड्ढणा की। उन्होंने कहा कि विकास में जन सहयोग पर इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटें भी लगाई जायेंगी। समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रोशन लाल, महासचिव मनोज मैहता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, राकेश नागपाल, उद्योग संगठन के अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष कुमुद मैहता सहित कांगेस के प्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी उपस्थित थे। 

परमार्थ इंटरनेशलन स्कूल ककडियार ने अपना वार्षिक समारोह आयोजित किया

हमीरपुर, 30 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । परमार्थ इंटरनेशलन स्कूल ककडियार ने अपना वार्षिक समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर मु यतिथि उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर रहे। इस समारोह का शुभारंभ सुनील शर्मा, अंजू शर्मा,उषा शर्मा ने किया। स्कूल के बच्चो ने वार्षिक समारोह की धुम में कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मु यतिथि ने मेघवी बच्चों को स मानित भी किया। जिसमें रिश्व,प्रज्ञा को सीबीएसी की दसवीं परीक्षा ूमें बेहतर प्रदर्शन करने पर मु यतिथि व प्रधानाचार्य ने विशेषतौर पर स मानित किया व बच्चों का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में अध्यापकों द्वारा बेहतर शिक्षा देने का ही नतीजा है की बच्चें ज्ञान का सही तरीके से हासिल कर  अपनी मंजिल को छू रहे है। इस दौरान  स्कूल के बच्चों में विक्रांत, नितीश, शैलजा,रवीना, नीतिका, शिखा,मुस्कान, दीपिका नवीश,अंशुल,कृतिका, प्रियंका सहित अन्यां को शिक्षा में बेहतर स्थान पर रहने पर पुरस्कार देकर स मानित किया गया। अध्यापको में नीशा कटोच, सपना, मंगला,कांता, अंजू, बंदना,मोनू, सुषमा आदि शामिल रहे।

सहकारी सभाओं का ग्रामीण विकास में अहम योगदान : लखनपाल   
  • ग्रामीणों को मिल रही है बैंकिंग की सुविधा, सार्वजनिक वितरण का भी लाभ
  • बिझड़ ब्लाक में सहकारी सभाओं के साथ जुड़े हैं 31011 सदस्य

himachal news
हमीरपुर, 30 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि सहकारी सभाओं
himachal news
का ग्रामीण विकास में अहम योगदान रहा है, सहकारी सभाओं के माध्यम से ही ग्रामीणों को बैकिंग की सुविधा भी दी जा रही है। सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार विशेष ध्यान दे रही है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल रविवार को बिझड़ी में ब्लाक प्राथमिक कृषि सहकारी सभाएं कर्मचारी संघ की बैठक में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में अस्सी प्रतिशत से भी ज्यादा सहकारी सभाएं मुनाफे में  चल रही हैं इस कामयाबी के लिए सहकारी सभाओं के कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। हिमाचल में सहकार एक जन आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है तथा आज सभाओं के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित हुआ हैं वहीं लोगों को छोटे-छोटे रोजमर्रा के कार्यों के लिए ऋण भी व्यवस्था की भी की जा रही है। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बिझड़ी ब्लाक में 49 के करीब सहकारी सभाएं संचालित की जा रही हैं इन सभाओं के साथ 31011 सदस्य जुड़े हुए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिझड़ ब्लाक की सहकारी सभाओं का तीन करोड़ 78 लाख भागधन के रूप में जमा है इन सभाओं की कुल कार्यशील पूंजी 13031 लाख रूपये है जबकि 629 लाख सभाओं का सुरक्षित कोष के रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि विकास खंड बिझड़ी में कुल 49 उचित मूल्य की दुकानें स्थापित की गई हैं जिनके माध्यम से गत वर्ष 11 लाख 82 हजार के बीज, 63 लाख की उर्वरक, 1118 लाख की नियंत्रित मूल्य की वस्तुएं तथा 147 लाख की अनियंत्रित मूल्य की वस्तुएं विक्रय की गई हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सहकारी सभाओं के कर्मचारियों की मांगों पर न्यायोचित ध्यान दिया जाएगा तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले सहकारी सभा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार, ब्लाक इकाई के अध्यक्ष राम कृष्ण, संजय पटियाल तथा निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में सहकारी सभाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला परिषद सदस्य यशवीर पटियाल तथा केसीसीबी के निदेशक आत्म प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए।  इस अवसर पर सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग, पूर्व प्रधान कैप्टन चौकस राम, पूर्व प्रधान निक्का राम, सचिव हेमराज, सचिव जगदीश बन्याल,मनोज कुमार, सुरेश कुमार, कुलवंत, खरोटा सोसाइटी के सचिव प्रकाश चंद सहित विभिन्न सभाओं के सदस्य भी उपस्थित थे।

ग्रामीण खेलों का विकास वीरभद्र सरकार की प्राथमिकता-केवल सिंह पठानिया
  • राज्य स्तरीय सॉफट बाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोले वन निगम के उपाध्यक्ष

ऊना, 30 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण खेलों का विकास वीरभद्र सिंह सरकार की विशेष प्राथमिकता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर कार्यरत है। केवल सिंह पठानिया आज इंदिरा स्टेडियम ऊना में आयोजित 26वीं दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफट बॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने तथा आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रदेश की सभी 3243 पंचायतों को प्रति पंचायत 60 हजार रूपये की स्पोटर्स किट देने का कार्यक्रम चला रखा है। उन्होने बताया कि सरकार ने अब तक प्रदेश की लगभग आधी पंचायतों में यह स्पोटर्स किटें खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से वितरित की जा चुकी हैं। पठानिया ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के अनेकों खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पर रोशन किया है तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कई अहम प्रतिस्पर्धाओं मेें प्रदेश का गौरव भी बढ़ाया है। उन्होने कहा कि प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम ऊंचा करने वाले ऐसे खिलाडियों को निरन्तर लाखों रूपयों का ईनाम देकर प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही कहा कि प्रदेश की सरकारी नौकरियों में खिलाडियों को तीन प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अहम हिस्सा है तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी निरन्तर भाग लेना चाहिए। खेलों से न केवल व्यक्ति स्वस्थ रहता है बल्कि आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होने कहा कि सॉफट बाल के उत्थान के लिए प्रदेश की वीरभद्र सरकार का पूरा संरक्षण रहेगा। उन्होने सॉफट बाल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को 11 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।

प्रतियोगिता की विजेता टीमों को बांटे पुरस्कार
वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने यहां आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफट बॉल प्रतियोगिता के लडकियों के वर्ग में सॉफट बाल एकेडमी शिमला, जिला शिमला व जिला ऊना की टीमों जबकि लडकों के वर्ग में जिला सोलन, शिमला व ऊना को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त उन्होने इस प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रियंका, अमृता, रोहित पांटा व अनिल को भी पुरस्कृत किया। जिला साफट बाल एसोशिएसन के प्रधान अखिल अग्रिहोत्री ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया कि इस दो दिवसीय 26वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 14 टीमों के लगभग 200 खिलाडियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वन निगम के अरण्यपाल आरएस पटियाल, एपीएमसी के अध्यक्ष शिव कुमार सैनी, निदेशक एचआरटीसी विवेक शर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश चौधरी, डीएफओ ऊना आरके डोगरा, एसीएफ राहुल शर्मा, सुंदर सिंह सहित सॉफट बाल एशोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: