झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2014 पाँचवें व अंतिम चरण का चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 दिसंबर 2014

झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2014 पाँचवें व अंतिम चरण का चुनाव

  • उप राजधानी दुमका के 711466 मतदाता जिले के 969 मतदान केन्द्रों पर 20 दिसम्बर को करेगें अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग

jharkhand vote
दुमका जिलान्तर्गत चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं-दुमका, जामा, जरमुण्डी व शिकारीपाड़ा। 20 दिसम्बर को संपन्न होने वाले पाँचवें व अंतिम चरण के मतदान में उपरोक्त चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 711466 मतदाता भाजपा, झामुमों, काॅग्रेस, झाविमों, राजद, सीपीएम, सीपीआई (माले) व अन्य विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें। आँकड़ों के मुताबिक इस जिले में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 361321 व महिला मतदाताओ की कुल संख्या 350145 है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या मात्र 11176 कम है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाय तो हम पाते हैं कि दुमका विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 114678 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 109028 है। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं (महिला व पुरुषों) की कुल संख्या 223706 है। शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की अगर हम बात करें तो आँकड़ों से ज्ञात होता है कि इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 95800 व महिला मतदाताओं की संख्या 95519 है। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष व महिला मतदाताओं की कुल संख्या 191319 है। जामा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 93585 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 91735 है। मतदाताओं की कुल संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में 185320 है। जरमुण्डी विधानसभा क्षेत्र पुरुषों की संख्या 57258 तथा महिलाओं की संख्या 53853 है। कुल मतदाताओं की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में 111121 है। 

पाकुड़ जिलान्तर्गत लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत दुमका के गोपीकान्दर प्रखण्ड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 13907 व महिलाओं की संख्या 14868 है। गोपीकान्दर प्रखण्ड में महिला व पुरुषों की कुल संख्या 28775 है। इसी तरह गोड्डा जिलान्तर्गत पोड़ेयाहाट विधानसभान्तर्गत दुमका के सरैयाहाट प्रखण्ड में पुरुषों की संख्या 51415 व महिलाओं की संख्या 46738 है। इस प्रखण्ड में मतदाताओं की कुल संख्या 98153 है। दुमका जिला में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 969 है। इस जिले में 1064 पीठासीन पदाधिकारी बनाए गए हैं। मतदान कर्मियों की कुल संख्या 4256 है। 115 माईक्रो आॅब्जर्वर, 156 सेक्टर आॅफिसर व 15 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं जो मतदान संपन्न होने से लेकर मतगणना तक अपनी सेवा प्रदान करेगें। यह भी विदित हो इस जिले के कुल 869 भवनों में स्थित कुल 1075 बूथों (जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों सहित लिट्टीपाड़ा विस क्षेत्रान्तर्गत दुमका जिला के गोपीकान्दर प्रखण्ड व गोड्डा जिलान्तर्गत पोड़ेयाहाट विस क्षेत्रान्तर्गत दुमका जिला के गोपीकान्दर प्रखण्ड के 142 भवनों में स्थित मतदान केन्द्रों सहित) पर होने वाले पाँचवें चरण चुनाव के लिये प्रशासनिक तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिये छोटी-छोटी कमियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा। 

दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा व जरमुण्डी सहित विधानसभा क्षेत्र लिट्टीपाड़ा के अन्तर्गत दुमका के प्रखण्ड गोपीकान्दर व गोड्डा जिलान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र पोड़ेयाहाट के अन्तर्गत दुमका जिला के प्रखण्ड सरैयाहाट में कुल 869 भवनों में स्थित कुल 1075 मतदानकेन्द्रों पर चुनाव कार्य सम्पन्न कराए जाने हैं। दुमका-10 (अजजा) विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रखण्ड दुमका व मसलिया के कुल 199 भवनों में मतदान का कार्य संपन्न कराया जाना है। दुमका में 154 बूथ हैं जबकि मसलिया में 94 बूथ। इस विस क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 248 है। 83 सामान्य श्रेणी में, 100 संवेदनशील व 65 अति संवेदनशील बूथ हैं। इसी तरह शिकारीपाड़ा-07 (अजजा) विस क्षेत्र के अन्तर्गत बूथों की कुल संख्या 227 है। उपरोक्त तमाम बूथ 211 भवनों में अवस्थित होगंे। शिकारीपाड़ा विधानसभा के अन्तर्गत काठीकुण्ड, शिकारीपाड़ा व रानेश्वर प्रखण्ड आते हैं। शिकारीपाड़ा में 93 मतदान केन्द्र, काठीकुण्ड में 52 मतदान केन्द्र व रानेश्वर में 82 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में असंवेदनशील बूथों की संख्या-95 है जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 92 तथा सामान्य बूथों की संख्या 40 है। जामा-11 (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 199 भवनों में 209 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जामा प्रखण्ड में बूथों की संख्या 102 है, जबकि रामगढ़ में बूथों की संख्या 107 है। इस विस क्षेत्र में 30 अति संवेदनशील, 57 संवेदनशील व 122 सामान्य श्रेणी के बूथ हैं। 

जरमुण्डी 12 विधानसभा क्षेत्र में कुल 118 भवनों के अन्तर्गत 237 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस विस क्षेत्र में अति संवेदनशील बूथों की संख्या 13, संवेदनशील बूथों की संख्या 50 तथा सामान्य श्रेणी बूथों की संख्या 174 है। जरमुण्डी प्रखण्ड में 131, सारवाँ (देवघर) प्रखण्ड में 63 तथा सोनाराय ठाढ़ी (देवघर) प्रखण्ड में 43 बूथ बनाए गए हैं। पाकुड़ जिला के अन्तर्गत पड़ने वाले लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दुमका का प्रखण्ड गोपीकान्दर आता है। गोपीकान्दर में 38 भवनों में 38 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रखण्ड में 13 अति संवेदनशील, 22 संवेदनशील व 3 सामान्य कोटि के तहत मतदान केन्द्र हैं। गोड्डा जिलान्तर्गत पोड़ेयाहाट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाला दुमका के सरैयाहाट प्रखण्ड में 104 भवनों में 116 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रखण्ड में 17 अतिसंवेदनशील, 33 संवेनदनशील व 66 सामान्य श्रेणी के मतदान केन्द्र हैं। लोकसभा चुनाव-2014 में शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के पलासी-सरसाजोल के बीच नक्सली हमले की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाऐगी। इसके लिये नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। 






अमरेन्द्र सुमन 
(दुमका) झारखण्ड

कोई टिप्पणी नहीं: