वादा किया नौकरी का हाथ में दिया झाड़ू : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

वादा किया नौकरी का हाथ में दिया झाड़ू : राहुल गाँधी

rahul-in-jharkhand-says-modi-has-given-brooms-to-people
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान की पूरी शक्ति अपने हाथों में लेना चाहते हैं। चाहे उत्तर प्रदेश हो, झारखंड हो या दिल्ली, नरेन्द्र मोदी अकेले देश चलाना चाहते हैं। कांग्रेस की सोच अलग है। वह चाहती है कि झारखंड को यहां की जनता, यहां की महिलाएं और आदिवासी चलाएं। कांग्रेस एक पर नहीं, हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति पर भरोसा करती है। राहुल गांधी शुक्रवार को टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने हम की बजाय मैं पर जोर दिया था। उन्होंने कभी मिल कर हिन्दुस्तान को आगे बढाने की बात नहीं की। वह अकेले ही काम करना चाहते हैं और जब सरकार में आए तो लोगों को झाडू पकडा दिया। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सिर्फ पांच-छह उद्योगपतियों के पीएम हैं। यह लोगों को तब पता चलेगा, जब उनसे जंगल और जमीन छीन ली जाएगी। कांग्रेस ऎसा नहीं होने देगी। जमीन की उपज लोगों की है। देश आम जनता, गरीबों, दलितों, महिलाओं, आदिवासियों का है। जमीन अधिग्रहण कानून कांग्रेस ने बनाया। इसके तहत यदि अमीर मार्केट रेट में जमीन बेचता है, तो आदिवासी को भी मार्केट रेट मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री इसे बदलना चाहते हैं। जो अधिकार कांग्रेस ने दिया, उसे छीनना चाहते हैं। लोगों की जमीन जा रही है, जनता का ही पैसा उद्योगपतियों तक जा रहा है। उसी पैसे से भाजपा के बडे बैनर और पोस्टर बन रहे हैं। 

राहुल ने कहा,हम सबसे बडा पंचायती राज अधिकार आपको देना चाहते हैं। यहां कांग्रेस की सरकार बनी, तो हर गरीब को 35 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। सरना कोड लागू होगा। पांच लाख युवाओं को नौकरी, हर गांव में पक्की सडक होगी। हम सब मिलकर झारखंड को आगे बढाएंगे, विकास करेंगे। सभा में उपस्थित भीड राहुल गांधी के स्टेज पर आते ही उन्हें देखने के लिए कुर्सियों पर चढ गई। जिन्हें कुछ दिखाई नहीं पडा, वे घेराबंदी की बल्ली पर चढ गए। राहुल द्वारा अभिवादन स्वीकार किए जाने पर भीड ने भी हाथ हिलाते हुए राहुल गांधी के लिए नारे लगाए। भीड में स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी ब़डी संख्या में शामिल थे। राहुल गांधी भाषण खत्म कर मंच से उतरे और दर्शक दीर्घा में पहुंच गए। उन्होंने लोगों से हाथ मिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं: