पाकिस्तान में फांसी की सजा पाये चार लोगो को संभवत: आज फांसी दी जा सकती है।पंजाब प्रांत में फैसलाबाद की जिला अदालत को फांसी दिये जाने संबंधी आदेशपत्र .डेथवारंट. भेजे जा चुके हैं। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिन चार लोगों को फांसी दी जानी है उनमें अखलास अहमद उर्फ रोसी. गुलाम सरवर. जुबैर अहमद और रशीद महमूद शामिल हैं। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर हुये प्राणघातक हमले के मामले में दोषी पाये जाने पर इन्हें फांसी की सजा दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक इन चारों को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय जेल में स्थानांतरित किया गया है।जेल की ओर जाने वाली सभी सडकों पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले वर्ष 2009 में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय पर हमले के मास्टरमाइंड अकील उर्फ डा.उस्मान और पूर्व राष्ट्रपति जनरल .सेवानिवृत्त. परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमला का प्रयास करने के दोषी अरशद महमूद को गत शुक्रवार को फांसी दे दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें