मुख्यमंत्री के गृह जिले में 400 से ज्यादा महादलित बने ईसाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

मुख्यमंत्री के गृह जिले में 400 से ज्यादा महादलित बने ईसाई

बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के गृह जनपद गया में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जिले में क्रिसमस पर महादलित परिवारों के 400 से ज्यादा लोगों ने कथित तौर पर ईसाई धर्म अपना लिया. घटना अतिया गांव के महादलित टोले की है. सीएम मांझी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.  

धर्मांतरण करने वालों ने कहा कि समाज में दलित को नीची निगाह से देखा जाता है और इज्जत नहीं मिलती, इसलिए लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया है. स्थानीय पादरी ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया. उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म में सभी को इज्जत और प्रतिष्ठा मिलती है, इसलिये इन लोगों ने ईसाई धर्म कबूला. केरल में 58 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म

मामले पर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन में बुराई नहीं है, लेकिन डर या लालच देकर कराया गया है, तो यह गलत है. मांझी ने कहा कि धर्मान्तरण के कारणों की जांच के लिए डीएम को कह दिया गया है और इसकी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी कि जागरुकता के अभाव में ऐसा हुआ या किसी ने इन लोगों को लालच दिया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. इस दौरान मांझी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि धर्म और जाति की परिधि से निकलकर राज्य के विकास के लिए काम करें.  

कोई टिप्पणी नहीं: