असम में उग्रवादियों की गोलीबारी में मृतक संख्या 50 से अधिक पहुंची - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 दिसंबर 2014

असम में उग्रवादियों की गोलीबारी में मृतक संख्या 50 से अधिक पहुंची

Assam-massacres-toll-reached-50
असम के कोकराझार और सोनितपुर जिलों में कल शाम नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड.एनडीएफबी.के उग्रवादियों की भारी गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 50 से अधिक पहुंच गई है और प्रभावित क्षेत्रों में कफर्यू लगा दिया गया है। उग्रवादियों द्वारा गोलीबारी की घटनाों के बाद रात में चले तलाशी अभियान के दौरान और शव बरामद किये गये हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ गई है ।प्रभावित इलाकों से और भी शव बरामद किये जा सकते हैं 1तलाशी अभियान अभी जारी है।रिपोर्टो के अनुसार सोनितपुर के सबसे ज्यादा प्रभावित मैतालुबस्ती क्षेत्र में 30 से ज्यादा शव बरामद किये गये है जिनमें 13 बच्चें और 10 महिलाएं शामिल है। 
     
गोलीबारी की दूसरी घटना सोनितपुर जिले के धेकियाजुली के मधुपुर हतीजुली में हुई जिसमे आठ लोग मारे गये थे।गोलीबारी की अन्य घटनाएं कोकराझार जिलो के लंगसुंग.उल्तापनी और पकरीगुडी इलाकों में हुई थी।इन इलाकों से 15 से अधिक शव बरामद किये गये। स्थानीय लोगों ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि उग्रवादियों ने लगातार गोलीबारी की और घरो को जला दिया।सभी प्रभावित और इसके आसपास के क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन कफर्यू लगा दिया गया है।

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा कर सकते है। कोकराझार में पिछले दो दिनों में उग्रवादियों ने दो विस्फोट किए जिनमें तीन लोग घायल हुए थे।उग्रवादियों ने दो ग्रेनेड भी फेंके लेकिन उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया था।कोकराझार जिले में रविवार को सुरक्षाबलों से मुठभेड में एनडीएफबी के दो उग्रवादियों की मौत के प्रतिशोध में यह हमला किया गया। उग्रवादियों ने सोमवार को राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर सुरक्षाबल उनके खिलाफ अपना अभियान नहीं रोकेगे तो वे भी हमले करेंगे।हालांकि मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा था कि राज्य सरकार एनडीएफबी की इन धमकियों से नहीं डरेगी।उनके इस बयान के कुछ घंटे बाद ही उग्रवादियों ने ये हमले किये।

कोई टिप्पणी नहीं: