झारखंड के नए मुख्यमंत्री गैर आदिवासी रघुवर दास होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। वैसे, सूत्रों के मुताबिक, आदिवासी चेहरे को डिप्टी सीएम बनाने को लेकर भी बीजेपी विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आदिवासी तबके से आने वाले नीलकंठ मुंडा या शिवशंकर उरांव डिप्टी सीएम हो सकते हैं। वहीं अर्जुन मुंडा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है। अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास हैं।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड के पर्यवेक्षक जेपी नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्धे विधायकों के साथ बैठक में रघुवर दास के नाम पर मुहर लगी। रघुवर दास आदिवासी समाज से नहीं हैं और झारखंड बनने के बाद से अब तक कोई भी गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं रहा है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें