- पुलिस को मिली एक और कामयाबी.... पुलिस ने दिखाई दबंगी
- ग्राम मोहन्द्रा के निवासी पप्पू चैरसिया को कल षाम 5 बजे के लगभग पुलिस के हाथों से 303 बंदूक से गोली लगने से जिला चिकित्सालय कटनी में मौत हो गई !
बताया जाता है कि पप्पू चैरसिया अपने गिरोह के साथ नासिक में रहता था ! कई बार उसनें अपने ही गाॅव में एवं अन्य जगह पर लूटपाट एवं चोरी और हत्या के मामले उस पर दर्ज थें !कल षाम चार बजें कमताना वालेे बृजेष सोनी की दुकान में जाकर 20लाख रुपयें की फिरोती मांगी फिरोती ना मिलने से सोनी को डरा धमका कर वो खिरका टोला मुहल्ला में जाकर षराब पीने लगा बल्कि गाॅव के ही दो और लडके गणेष चैरसिया उर्फ गनिया एवं कृष्ण कुमार उर्फ बापे भी इस मिली भगत में काफी समय सें साथ में रहतें थे ! इन लोगो का केवल एक ही काम था भोले भाले आदमियो को परेषान करना डराना धमकाना एवं फिरौती बसूल करना ! और इन वारदातों को अंजाम देकर गाॅव मोहन्द्रा से नासिक चले जाना ! और फिर आ जाना !
मौत का कारण.......
बताया जाता है कि पप्पू अपने सहपाठीयों के साथ पान के डिब्बे के पास षराब पी रहा था कि अचानक मोहन्द्रा पुलिस कों मुखबरी लगी और जाकर घेरा बंदी कर ली लेकिन अचानक पप्पू वहां से भाग खडा हुआ तभी पप्पू अपने 315 बोर के कट्टे सेे दो फायरिंग की तो पुलिस आरक्षक आकास यादव ने अपने बचाव के लिये यहां से फयरिंग कर दी जिस्से पप्पू को कमर के उपर गोली लगी !पुलिस ने आनन फानन में आरोपी को जीप मे रख कर कटनी जिला चिकित्सालय के लिये रिफर कर दिया !दो घंटे बाद पता चला कि कटनी जिला चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई! पुलिस के मुताबिक अभी गणेष चैरसिया उर्फ गनीया और उसके सहपाठी अभी मौके से फरार है !गाॅव मे बना षांति का माहौल और दहसत से मिला छुटकारा !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें