इंडोनेशिया के सुरबया शहर से सिंगापुर जाने वाले एयरएशिया के विमान का आज हवाई यातायात नियंत्रक कक्ष से संपर्क टूट गया।विमान में 155 यात्री सवार है। इंडोनेशियाई मीडिया ने परिवहन मंत्रालय के अधिकारी हादी मुस्तफा के हवाले से बताया कि उडान संख्या क्यूजेड 8501 का स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 17 मिनट पर जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रक टावर से संपर्क टूट गया। इंडोनेशिया परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में 155 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार है।इंडोनेशियाई मीडिया ने बताया कि विमान में 149 इंडोनेशियाई.कोरिया के तीन.और सिंगापुर.ब्रिटेन और मलेशिया के एक एक व्यक्ति सवार है।
अधिकारी ने बताया कि विमान 38 हजार फुट की ऊंचाई पर उड रहा था और उसे बादलों से बचने के लिए 38 हजार फुट की ऊंचाई पर उडने के लिए कहा गया था। इस बीच एयरएशिया ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके विमान क्यूजेड 8501 का इंडोनेशियाई शहर से सिंगापुर जाते समय हवाई यातायात नियंत्रक टावर से संपर्क टूट गया है। मलेशियाई स्थित एयर एशिया ने कहा कि तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मलेशियाई एयरलाइन्स का विमान एमचएच370कुआलांलपुर से उडान भरने के बाद आठ मार्च को लापता हो गया था जिसमें 239 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें