बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

bihar-assembly-session-postpond
बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने यहां सदन में कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा की. उन्होने सदन के सफल संचालन में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

विधानमंडल का शीलकालीन सत्र 19 दिसम्बर से शुरू हुआ था और इस सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें हुई 1 इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2014श।5 के लिए द्वितीय अनुपूरक व्ययशविवरणी और तत्संबंधी विनियोग विधेयक को पारित किया गया 1 इसी सत्र में 31 मार्च 2014 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष का भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक :कैग: की राजस्व प्रक्षेत्र से संबंधित रिपोर्ट भी सदन में पेश की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: