बिहार मेंर्ूली शीतलहर और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट के कारण जहां जनजीवन अस्तशव्यस्त हो गया है वहीं सुबहशशाम घने कोहरे से लंबी दूरी के वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना में आज दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा 1 पटना में आज दिन के दस बजे धूप के निकलने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिली। रविवार की छुट्टी होने के कारण अधिकांश लोग रजाई और कंबल में दुबके रहे वहीं सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी आम दिनों की अपेक्षा काफी कम देखी गयी।
सुबह और शाम घने कोहरे के कारण लंबी दूरी के ट्रेनों और सवारी गाड़ी के भी काफी विलंब से चलने की सूचना है। राष्ट्रीय उच्च पथों पर अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक चालक आगे की बत्तियां जलाकर गंतव्य की ओर रेंगते नजर आ रहे है । अधिकांश ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ लगी रह रही है और ठंड से यात्री बेहाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें