बेंगलुरु शहर के बीचोबीच व्यस्त सड़क पर स्थित एक लोकप्रिय रेस्त्रां के बाहर रविवार रात परिष्कृत विस्फोटक उपकरण से ‘कम तीव्रता’ वाले विस्फोट के कारण दो व्यक्ति जख्मी हो गये. बाद में जख्मी एक महिला की मौत हो गयी. विस्फोट भीड़भाड़ वाली चर्च स्ट्रीट पर प्रसिद्ध रेस्त्रां कोकोनट ग्रोव के पास रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ.
यह जगह ब्रिगेड रोड के समीप है जहां कई बार एवं रेस्त्रां हैं और वहां सप्ताहांत में युवा वर्ग की चहल पहल बढ़ जाती है. नगर पुलिस के आयुक्त एमएन रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट में एक महिला और एक पुरुष जख्मी हो गये जिन्हें एक अस्पताल में भरती कराया गया है. रेड्डी ने बाद में महिला की मौत की पुष्टि की.
सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा धमाके वाली जगह पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेंगलूरु पहले ही हाई अलर्ट पर था. यह घटना दुर्भाग्य पूर्ण है. इस संबंध में मैंने पुलिस कमिश्नर ये बात की है. गृह मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात की है. यह बम गमले के पीछे प्लांट किया गया था जो एक अखबार में लपेटा हुआ था. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गयी है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और पूरी छानबीन में जुटी हुई है.
धमाके के फौरन बाद घटना स्थल पर पहुंचे नगर पुलिस के आयुक्त एम. एन. रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, जहां तक मौजूदा जानकारी की बात है, आईईडी का इस्तेमाल कम क्षमता वाले बम की तरह किया गया. उन्होंने कहा कि शहर के समूचे पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है तथा कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस से अतिरिक्त बल मंगाया गया है. आतंरिक सुरक्षा प्रभाग के विशेषज्ञ, फारेंसिक टीम, खोजी कुत्ते और तोडफोड निरोधक दल को मौके पर रवाना किया गया है.
यह पूछे जाने पर कि शहर के लिए खतरे की आशंका थी, रेड्डी ने कहा, ‘‘सामान्य रुप से खतरे की आशंका थी इस बात को देखते हुए कि त्योहार आने वाले, इस बात को देखते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या आ रही है.’’ संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि बेंगलूरु में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलूरु में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हम हर संभव कदम उठा रहे हैं.’’ उन्होंने विस्फोट के बारे में कौन जिम्मेदार है, यह पूछने पर कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि जांच अभी शुरू ही हुई है. रिजिजू ने कहा, ‘‘हम हर संभावित बिंदुओं पर गौर कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति से निबटने के लिए जो भी संभव होगा, राज्य सरकार की मदद करेगी.
किसी तरह के खतरे की चेतावनी के बारे में रिजिजू ने कहा कि संभावित आतंकी खतरे को लेकर पूरे देश में सामान्य अलर्ट जारी किया गया है लेकिन किसी शहर विशेष के लिए विशेष अलर्ट विशिष्ट सूचना के आधार पर ही जारी होता है. मंत्री ने कहा कि यह घटना बडी प्रतीत नहीं होती क्योंकि यह एक कम क्षमता वाला विस्फोट था.
जानकारी के अनुसार रात 8.30 बजे यह धमाका हुआ. रेस्त्रां के अंदर बैठे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक एक तेज धमाका सुनने को मिला और बाहर लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. इस तेज धमाके की वजह से रेस्टूरेंट के कुछ कांच भी टूट गये. तुरंत की पुलिस को सूचना दी गयी और बम स्क्वायड के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें