मतगणना हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/01 दिसम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के अंतर्गत 4 एवं 7 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से षुरू होने वाली अध्यक्ष एवं पार्षद पद की मतगणना प्रक्रिया हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसके तहत छतरपुर नगर पालिका के लिये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर 8225012682 स्वयं रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे, जबकि सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह 9425176720, अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी 9893917635, सहायक कलेक्टर गिरीष कुमार मिश्र 9458175306, संयुक्त कलेक्टर बी के पाण्डेय 9425363462 एवं एसडीएम डी पी द्विवेदी 9425473594 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह हरपालपुर के लिये तहसीलदार भास्कर गाचले आरओ एवं नायब तहसीलदार आलोक जैन एआरओ, सटई नगर पंचायत के लिये तहसीलदार आर आर चढ़ार आरओ एवं बीईओ बी एल षर्मा एआरओ, बारीगढ़ के लिये तहसीलदार आर एन त्रिपाठी आरओ एवं तहसीलदार लाल षाह जगेत को एआरओ तथा राजनगर के लिये डिप्टी कलेक्टर नीता राठौर को आरओ एवं तहसीलदार बलवीर रमण व नायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल को एआरओ बनाया गया है। नौगांव नगर पालिका के लिये एसडीएम दिव्या अवस्थी को आरओ एवं तहसीलदार भास्कर गाचले व एसडीओ आर पी एस बघेल को एआरओ बनाया गया है। महाराजपुर के लिये संयुक्त कलेक्टर बी के पाण्डेय को आरओ एवं डिप्टी कलेक्टर सी एल चनाप को एआरओ, गढ़ीमलहरा के लिये तहसीलदार विनीता जैन को आरओ एवं नायब तहसीलदार आलोक जैन को एआरओ, बिजावर के लिये एसडीएम अनुराग वर्मा को आरओ एवं तहसीलदार आर आर चढ़ार को एआरओ, बड़ामलहरा के लिये तहसीलदार बबीता राठौर को आरओ एव ंनायब तहसीलदार अभिनव षर्मा को एआरओ, बक्स्वाहा के लिये तहसीलदार अरविन्द फुसकेले को आरओ एवं सीईओ आर के कोरी को एआरओ, लवकुषनगर के लिये एसडीएम एच के धुर्वे को आरओ एवं तहसीलदार आर एन त्रिपाठी को एआरओ, चंदला के लिये एएसएलआर आदित्य सोनकिया को आरओ एवं तहसीलदार सी के ताम्रकार को एआरओ तथा खजुराहो के लिये तहसीलदार बलवीर रमण को आर ओ एवं नायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल को एआरओ नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त सीलिंग कार्य हेतु भी निकायवार एआरओ की नियुक्ति की गई है। स्टा्रंग रूम से ईव्हीएम लाने-ले जाने व मतगणना के बाद मषीन की सीलिंग के लिये आवष्यकतानुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देष जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी
छतरपुर/01 दिसम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, छतरपुर ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मुख्यालय में न रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी परियोजना अधिकारी रेखा अहिरवार द्वारा लगभग एक दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्रांे का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमंे आंगनबाड़ी केन्द्र गहरवार की कार्यकर्ता ममता अग्रवाल व साधना खरे, निवारिया की प्रेमबाई तिवारी, बूदौर की नेहा गोस्वामी, ईशानगर की सुनीता चतुर्वेदी, इकारा की चन्दा असाटी, बरा का पुरवा की रक्षा असाटी, ईशानगर केंद्र की सहायिका शीला अहिरवार को केंद्रों पर अनुपस्थित पाये जाने पर दिसम्बर माह का मानदेय अमान्य करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, साथ ही पद से पृथक करने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जायेगा।
विकलांग दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा
छतरपुर/01 दिसम्बर/सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा विश्व विकलांग दिवस 3 एवं 4 दिसम्बर के अवसर पर षहर के शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक-2 में अस्थि बाधित, श्रवण बाधित व दृष्टिबाधित एवं मानसिक तथा बहुविकलांग निःशक्तजनों की खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ट्रायसाईकिल दौड़, वैशाखी दौड़, गोला फेंक, क्रिकेट, श्रवण बाधित बच्चांे की सामान्य दौड़, रंगोली, कैरम व चेस खेलों का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही 3 दिसंबर को रात्रि में संास्कृतिक कार्यकम भी आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हितग्राही सीनियर, जूनियर व बालक-बालिका वर्ग में 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रतिभागियों को ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क मुहैया करायी जायेगी। विभाग के उपसंचालक वीरेष सिंह बघेल ने विकलांग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में निःशक्तजनांे से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने अपील की है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति
छतरपुर/01 दिसम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 2 दिसम्बर को सम्पन्न होने वाले नगरीय निकायों के द्वितीय चरण के चुनाव को षांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में नियुक्त किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट का संषोधित आदेष जारी किया है। जिसके तहत अब नौगांव नपा क्षेत्र के लिये नायब तहसीलदार संजय गर्ग 9993425654 को मतदान केंद्र क्रमांक 17 से 20 एवं केंद्र क्रमांक 24 से 27 तक के लिये मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसीलदार भास्कर गाचले 9425024524 को मतदान केंद्र क्रमांक 1 से 6 एवं केंद्र क्रमांक 21 से 23, केंद्र क्रमांक 28 एवं 29 तथा केंद्र क्रमांक 30 से 38 तक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। खजुराहो नगर पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम नीता राठौर 9424891664 को मतदान केंद्र क्रमांक 6 से 17 का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
अधीक्षक निर्वाचन कार्य में संलग्न
छतरपुर/01 दिसम्बर/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने बालक आदिवासी छात्रावास, बिजावर में पदस्थ छात्रावास अधीक्षक जीतेन्द्र वाजपेयी को षिकायत के आधार पर तत्काल प्रभाव से मूल कार्य से पृथक् कर निर्वाचन कार्य में संलग्न किया है।
एड्स दिवस मनाया गया
छतरपुर/01 दिसम्बर/जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज विष्व एड्स दिवस के अवसर पर षहर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय से रैली निकाली गयी। रैली में 220 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इसके बाद बच्चों को प्रोत्साहन एवं एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण एवं संगोष्ठी तथा नारे लेखन का भी आयोजन कराया गया। षासकीय षिक्षा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा. व्ही एस वाजपेयी ने एड्स बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी से विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को अवगत कराया गया। प्राचार्या डाॅ. गीता रूसिया एवं चिकित्सा विषेषज्ञ डा. एम के गुप्ता ने भी इस अवसर पर जानकारी प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें