हर पंचायत में लगाये गये मतदाता जागरूकता के बैनर
पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रषिक्षण आज से, अतिरिक्त सीईओ ने किया प्रषिक्षण स्थलों का निरीक्षण
छतरपुर/29 दिसम्बर/मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के जारी दिषा-निर्दषों के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह प्रषिक्षण ष्षासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 छतरपुर, राजनगर एवं नौगांव में 30 एवं 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से षाम 4 बजे तक सम्पन्न होगा। छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत षासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में 30 दिसम्बर को आठ कक्षों में एवं षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 छतरपुर के चार कक्षों में, पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव, जनपद पंचायत हाॅल नौगांव, कृषि विज्ञान केन्द्र नौगांव एवं षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव के पांच कक्षों में प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी तरह 31 दिसम्बर को षासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय राजनगर के छः कक्षों में प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रषिक्षण कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह के निर्देषन पर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एबी खरे ने छतरपुर मुख्यालय पर स्थित प्रषिक्षण केन्द्रों पर पहुंचकर प्रषिक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 छतरपुर में पहुंचकर प्रषिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने षासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में पहुंचकर प्रषिक्षण के लिये की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवगत कराया कि प्रषिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। उन्होंने प्रषिक्षण स्थलों पर संबंधितों को प्रषिक्षण की सभी व्यवस्थायें समय पर बनाये जाने के लिये निर्देष दिये। विषेषकर साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये निर्देष दिये गये। इस अवसर पर महाराजा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं प्राचार्य षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 श्री केएस अरजरिया उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें