मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रषिक्षण
छतरपुर/26 दिसम्बर/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारियों को प्रषिक्षण देने के उद्देष्य से जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के समस्त 110 मास्टर ट्रेनर्स का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रषिक्षण मास्टर ट्रेनर्स षासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के प्राध्यापक डाॅ. एम सी अवस्थी, षासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय नौगांव के प्राध्यापक श्री एस पी नायक एवं श्री आर के पाठक तथा प्राचार्य षासकीय उ0मा0 विद्याालय महाराजपुर श्री हरिष्चंद दुबे द्वारा प्रदान किया गया। प्रषिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विचार रखते हुये कहा कि मास्टर ट्रेनर्स प्रषिक्षण में बताई जा रही जानकारी को गंभीरतापूर्वक ग्रहण करें जिससे पीठासीन अधिकरियों को वे अच्छी तरह प्रषिक्षण दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 13 जनवरी को छतरपुर एवं राजनगर जनपद पंचायत में चुनाव सम्पन्न होगा। इसके तहत छतरपुर जनपद पंचायत में 281 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां 81 ग्राम पंचायतों का चुनाव सम्पन्न होगा। इसी तरह राजनगर जनपद पंचायत में 271 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां 86 ग्राम पंचायतों के लिये चुनाव सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में ईवीएम एवं मतपेटी दोनों का उपयोग किया जायेगा। इनके द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदो ंके लिये चुनाव कराया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स ईवीएम मषीन को अच्छे से चलाना सीख लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों को प्रषिक्षण देने के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने कहा कि पंचायत चुनाव अति महत्वपूर्ण चुनाव है जिसके लिये गंभीरता से तैयारी की जाना आवष्यक है। इस अवसर पर प्रषिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्स ने चुनाव की सभी बारीकियों की जानकारी से प्रषिक्षण ले रहे मास्टर ट्रेनर्स को अवगत कराया। उन्होंने ईवीएम एवं चुनाव प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र की सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
- कलेक्टर ने दिये अधिकाधिक आवेदकों को लाभांवित करने के निर्देष
छतरपुर/26 दिसम्बर/भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान नौगांव की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रषिक्षण केन्द्र के अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि संस्थान द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रषिक्षणों का कार्यक्रम निर्धारित कर अधिक से अधिक आवेदकों को लाभांवित करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिष्चित किया जाये, जिससे की युवा एवं युवतियांे को प्रषिक्षण की जानकारी हो सके। उन्होंने बैठक में पिछली तिमाही के दौरान आयोजित किये गये विभिन्न प्रकार के प्रषिक्षणों एवं उन पर हुये व्यय की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संस्थान द्वारा आयोजित किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने संस्थान से प्रषिक्षण प्राप्त कर लेने के उपरांत स्वंय का व्यवसाय एवं नौकरी से लगने वाले युवकों की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बैठक में विभिन्न प्रकार के प्रषिक्षण कार्यक्रमों जैसे दो पहिया वाहन मरमत, दौना पत्तल निर्माण, फैसन डिजाईनिंग, मोबाईल मरम्मत, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, ड्रेस डिजाईनिंग आदि की समीक्षा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। बैठक में जानकारी दी गयी कि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र द्वारा डेयरी फार्मिंग के लिये आगामी 4 से 9 जनवरी तक बकरी पालन के लिये 12 से 17 जनवरी तक, दौना पत्तल निर्माण के लिये 19 से 28 जनवरी तक एवं ड्रेस डिजाईनिंग के लिये 3 फरवरी से 23 फरवरी तक, बेरोजगार युवक-युवतियांे को निषुल्क प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। संस्थान द्वारा प्रषिक्षण एवं आवास सहित भोजन, चाय, नाष्ता आदि पूर्णतः निषुल्क प्रदान किया जायेगा। बैठक के उपरांत कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने ब्यूटी पार्लर का प्रषिक्षण प्राप्त कर चुकीं युवतियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर उनके भावी जीवन के लिये षुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में काफी विस्तार हो रहा है। इसलिये इस क्षेत्र में कैरियर बनाने का अच्छा अवसर है। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने नव निर्मित माॅडल बेसिक स्कूल भवन एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती दिव्या अवस्थी एवं तहसीलदार भास्कर गाचले उपस्थित थे।
जनपद पंचायत नौगांव में 31 दिसम्बर से लिये जायेंगे, नाम निर्देषन पत्र
छतरपुर/26 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 सम्पन्न कराने हेतु जनपद पंचायत नौगांव के अन्तर्गत अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र 31 दिसम्बर से 7 जनवरी तक प्रातः साढ़ 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु केन्द्र निर्धारित कर दिये गये है। तहसील कार्यालय नौगांव के अन्तर्गत समस्त जनपद सदस्यो के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जावेगें। ग्राम पंचायत रानीपुरा में बने केन्द्र में ग्राम पंचायत कैथोकर, सरसेड, काकुनपुरा, गलान, लहदरा, कराठा, रानीपुरा, परेथा, भदर्रा के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जवेगें। ग्राम पंचायत चुरवारी में बने केन्द्र में चुरवारी, जोरन, अमां, महेड, इमिलिया, मवैया एवं रगौली हैं। ग्राम पंचायत अलीपुरा में बने केन्द्र में अलीपुरा, करारागंज, टीला, पुतरया, दौरिया एवं बडागांव, जनपद पंचायत नौगांव के सभा कक्ष में गर्रोली, बन्छौरा, सुनाटी, चैबारा, चन्दौरा, चन्दपुरा, धरमपुरा, मऊ एवं तिंदनी, बी0आर0जी0एफ0 भवन जनपद पंचायत नौगांव में बने केन्द्र में बिलहरी, सिंगरावनकला, मानपुरा सिंगरावनखुर्द, नैगुवां, सहानियां, नयागांव, बरट एवं खुर्दा, पंचायत भवन लुगासी में बने केन्द्र में लुगासी, झीझन, भदेसर, गौर, मडरका, सरदारपुर, दौनी एवं महतौल, नगर पंचायत कार्यालय गढीमलहरा में बने केन्द्र में गुरसारी, नुना, सिंदुरखी, कुर्राहा, ऊजरा, मलका, खिरी, उर्दमऊ, बैदार, मटौधा वेशन, तहसील कार्यालय महाराजपुर में बने केन्द्र में गुदारा, मनकारी, बुढरक, टटम, मटौधा चोवन, बर्रोही, खिरवा, मुखर्रा, ढिगपुरा, विकौरा, सिंहपुर, मऊ पुर, सैला एवं दिननियां पंचायतो के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देश पत्र लिये जावेगें । रिटर्निंग आफिसर पंचायत श्री भास्कर गाचले द्वारा सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह संबंधित ए0आर0ओ0 केन्द्र पर अपनी पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। नाम निर्देशन पत्र के साथ निक्षेप राशि की रशीद, ग्राम पंचायत एवं विद्युत मण्डल का नोडयूज, सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के दशा में शपथ पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किये जावे। अभ्यर्थियों को नाम निर्देश पत्र जमा करने में कोई असुविधा न हो इस वावत सभी ए0आर0ओ0 केन्द्रों पर अवश्यक व्यवस्थायें की गई है ।
बिजावर में उन्मुखीकरण प्रषिक्षण आयोजित
छतरपुर/26 दिसम्बर/कुपोषण की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में भी स्नेह षिवरों का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में 14 दिसम्बर को जिला स्तरीय उन्मुुखीकरण प्रषिक्षण के बाद परियोजना स्तर पर बिजावर में 23 एवं 24 दिसम्बर को दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण का आयोजन परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी के नेतृत्व में किया गया। इस प्रषिक्षण में आंगनवाडी कार्यकर्ता, पोषण मित्र टीम के दो सदस्य तथा समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं एवं मास्टर ट्रेनर का कार्य श्री मति आराधना चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। बिजावर परियोजना में दोनों चरणों में कुल 10 स्नेह षिवरों का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय चरण के स्नेह षिविर 09 फरवरी से प्रारंभ किये जायेंगे। चतुर्थ चरण में पांच जगह किषनगढ, एरोरा, नयागांव, गुलगंज एवं बहारगंज में षिविर आयोजित होने हैं। इसी प्रकार पांचवे चरण में सुरई, विजयपुर, दमोतीपुरा, कसार, बार्ड 09 में आयोजित किये जाने हैं। इन सभी षिविरों के स्थानों की कार्यकर्ता तथा पोषण मित्र उपस्थित रहेंगी।
सामाजिक न्याय विभाग ने गरीबों को बांटे कम्बल
छतरपुर/26 दिसम्बर/सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देषानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा गरीबों को कम्बल वितरित किये गये। कम्बलों का वितरण मोटे के महावीर मंदिर एवं बस स्टैण्ड पर रात्रि में सो रहे गरीबों को किया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बीरेष सिंह बघेल एवं उनके स्टाप द्वारा सर्दी से बचाव के लिये गरीबों को कम्बल बांटे गये।
यातायात पुलिस का वाहन चैकिंग अभियान जारी
छतरपुर/26 दिसम्बर/पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार के निर्देषानुसार जिले मेें बिना हेल्मेट, नाबालिक वाहन चालकों, ओवरलोड स्कूली वाहनों, बिना लाइसेंस वाहन चालकों एवं ट्रेक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यातायात प्रभारी श्री परिहार द्वारा बताया गया कि षहर में 546 दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेल्मेट न लगाने पर उनके चालान कर 54 हजार 600 रूपये षमन षुल्क वसूला गया। 12 नाबालिकों द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर 24 हजार रूपये षमन षुल्क वसूल किया गया है। इसी प्रकार स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे पाये जाने पर 17 वाहनों पर ओवरलोड की कार्यवाही कर 14 चालान न्यायालय में पेष किये गये जिन पर न्यायालय द्वारा 28 हजार 500 रूपये जुर्माना किया गया। 12 बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के चालान कर 16 हजार 500 रूपये एवं 10 ट्रेक्टरों पर रिफलेक्टर न लगा होने पर चालान कर 10 हजार रूपये वसूल किये गये। यातायात प्रभारी श्री परिहार द्वारा बताया गया कि यातायात के कर्मचारी पेट्रोल पम्पों पर भी लगाये जा रहे हैं, जिससे पेट्रोल पम्प पर बिना हेल्मेट लगाये किसी को पेट्रोल न दिया जाये। इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रखकर बिना बिना हेल्मेट, नाबालिक वाहन चालकों ओवरलोड स्कूली वाहनों, बिना लाइसेंस वाहन चालकों एवं ट्रेक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
चोरों को 2 साल की कठोर कैद
छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पीके शंखवार की अदालत ने घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 चोरों को दोषी करार देकर 2-2 साल की कठोर कैद के साथ 2-2 हजार रूपए के जुर्माना की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरद्वाहा निवासी फरियादी जग्गू ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि दिनांक 8 फरवरी 2011 को वह अपने खेत पर था तभी दिन में उसकी पत्नि घर का ताला लगाकर खेत में काम करने आ गयी थी, खेत से काम करके दोनों रात में करीब 12 बजे जब घर पहुंचे तो घर के दरबाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। जब उसने आवाज लगायी तो घर के अंदर से गांव के ही अशोक अहिरवार और ओमकार अहिरवार बाहर भागे। घर के अंदर जाकर देखा तो चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हो गयी थी। थाना मातगुवां के तत्कालीन थाना प्रभारी आर.एस. सेन ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर मामला अदालत के सुपुर्द कर दिया। जेएमएफसी पीके शंखबार की अदालत ने दोनों आरोपी अशोक अहिरवार और ओमकार अहिरवार को उक्त चोरी की बारदात का दोषी करार दिया। न्यायाधीश श्री शंखवार की अदालत ने दोनों चोरो को आईपीसी की धारा 457, 380 में 2-2 वर्ष की कठोर कैद के साथ 2-2 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें