बिहार : संविदा पर बहाल कर्मियों के द्वारा लगातार धरना -प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

बिहार : संविदा पर बहाल कर्मियों के द्वारा लगातार धरना -प्रदर्शन

daily-emplyoyee-protest-in-bihar
पटना। सूबे में कल्याणकारी सरकार के द्वारा कुशल और अकुशल कर्मियों को कम से कम वेतन और मजदूरी वाला मानदेय देकर कार्य करवाने का धंधा जोरों पर जारी है। यहीं रोग गैर सरकारी संस्था और मिशनरी संस्थाओं में भी लग गया है। उसी रोग के शिकार होने वाले कुशल और अकुशल कर्मी बगावत करने पर उतारू हैं। लगातार संविदा पर बहाल कर्मी प्रदर्शन करने पर उतर गए हैं। उसी सिलसिले में आज संविदा पर बहाल आर.ब्लाॅक चैराहे के पास धरना और प्रदर्शन किए। यह संयोग देखे कि आज ही संविदा पर बहाल ‘ए’श्रेणी के नर्सेस भी आंदोलन के क्रम में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का पुतला दहन किया। कारगिल चैक के पास पुतला दहन किया गया। 

बिहार में 28 हजार 447 ए.एन.एम.का पद रिक्त है। नवनियुक्त ए.एन.एम.(संविदा) संद्य,बिहार की ओर से कहा गया है कि 10 दिसम्बर 2014 से साक्षात्कार शुरू किया जा रहा है। सरकार से आग्रह करने के क्रम में कहा गया है कि साक्षात्कार लेने वाले राज्य कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिया जाए कि कुल 28 हजार 447 पद पर साक्षात्कार लिया जाए। अगर ऐसा सरकार के द्वारा नहीं किया जाता है तो 38 जिले के संविदा पर बहाल ए.एन.एम. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी। बिहार सरकार के प्रधान सचिव को प्रेषित पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में नीलम कुमार,लता सिन्हा, रेखा शर्मा, मनोरमा, आरती कुमारी, मधु श्रीवास्तव, उमा कुमारी, उषा कुमारी, रेखा कुमारी, संजू कुमारी आभा सिन्हा,लक्ष्मी आदि हैं। 



आलोक कुमार 
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: