मुम्बई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों का आरोपी अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में ही छुपा हुआ है। एक न्यूज वेबसाइट यह दावा किया है। वेबसाइट के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान के कराची में मजे से रह रहा है और पाकिस्तान तथा दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में पैसा लगा रहा है। वेबसाइट के अनुसार उसने पिछले महीने दाऊद इब्राहीम की मोबाइल पर हुई बातचीत का टेप रिकार्ड किया था। वेबसाइट ने इस टेप को सबूत के तौर पर जारी भी किया है। इस टेप में दाऊद दुबई में बैठे यासिर नाम के एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। यासिर दुबई में दाऊद का रियल स्टेट का कारोबार संभालता है।
वेबसाइट का दावा है कि पाकिस्तान में दाऊद खुद को प्रधानमंत्री से कम नहीं समझता है। टेप में दाऊद को यह कहता भी सुना गया है मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता हूं और मैं खुद में ही कोर्ट हूं। पाकिस्तान लगातार यह दावा करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। टेप में दाऊद कह रहा है मैं अपने मामले का खुद ही जज हूं। मैं किसी के साथ अन्याय नहीं करता हूं और न. न ही खुद के साथ होने दूंगा।
वेबसाइट का दावा है कि पाकिस्तान में दाऊद खुद को प्रधानमंत्री से कम नहीं समझता है। टेप में दाऊद को यह कहता भी सुना गया है मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता हूं और मैं खुद में ही कोर्ट हूं। पाकिस्तान लगातार यह दावा करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। टेप में दाऊद कह रहा है मैं अपने मामले का खुद ही जज हूं। मैं किसी के साथ अन्याय नहीं करता हूं और न. न ही खुद के साथ होने दूंगा।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें