कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी महासचिवों से राज्य और जिला स्तरीय नेताों के साथ पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और लोगों तक पार्टी की पहुंच बढ़ाने के बारे में विचार विर्मश कर दो माह में रिपोर्ट साैंपने को कहा है। श्री गांधी ने आज यहां पार्टी के सभी महासचिवों तथा पार्टी से सम्बद्ध संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने इन नेताों से राज्य तथा जिला स्तर के नेताों के साथ बैठकर उनसे कांग्रेस की विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाने. संगठन को मजबूत करने तथा अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी की पहुंच बनाने के बारे में विचार विर्मश करने को कहा।
श्री गांधी ने इन बैठकों में जिला स्तर तक के नेताों के इस संबंध में विचार जानने को भी कहा है कि पार्टी संगठन को किस तरह से चलाया जाना चाहिए। इसमें चुनाव कराए जाने चाहिए या आम राय से नियुक्तियां होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न राज्यों के प्रमुख मुद्दों की जानकारी हासिल करने को भी कहा है। पार्टी महासचिव शकील अहमद ने बताया कि श्री गांधी ने पिछले कुछ माह में छोटे..छोटे समूह में पार्टी के करीब 400 नेताों के साथ बैठकें की हैं जिनमें पार्टी संगठन को मजबूत करने के बारे में उनके विचार लिए गए। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में महासचिवों से इस प्रक्रिया को राज्य और जिला स्तर तक आगे ले जाने को कहा है और दो माह में इस संबंध में रिपोर्ट साैंपने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें