जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कराया जा रहा है धर्मांतरण : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2014

जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कराया जा रहा है धर्मांतरण : कांग्रेस

government-diverting-the-issue-on-dharmantaran-said-congress
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि  विदेशों से काला धन वापस लाने. अर्थव्यवस्था की धीमी पडती वृद्धि दर. रोजगार के घटते अवसर और कृषि की खराब हालत आदि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी संगठनों के जरिए धर्मांतरण जैसे मामले करवा रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक मोचर्े पर विफल हो रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनावो के दौरान जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हो रहे हैं। लोग उनसे इस संबंध में सवाल पूछ रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं।     
उन्होंने सरकार पर वास्तविक मुद्दों से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सोचे समझे ढंग से मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा रही है। इसके लिए वह कभी अपने नेताों के जरिए. कभी अपने प्रमुख संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए और कभी अन्य सहयोगी संगठनों के जरिए ऐसे बयान दिलाती है या ऐसे काम कराती है जिन पर लोग उलझ जाते हैं और मुख्य मुददे पीछे छूट जाते हैं।     

श्री सूरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेता. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके सहयोगी संगठन देश का सामाजिक ताना बाना तोडने पर आमादा है। सरकार ऐसे मुद्दों पर देश को गुमराह कर रही है। वास्तव में संघ और उसके सहयोगी संगठन देश में दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं।      धर्मांतरण रोकने से संबंधित कानून बनाने के  सवाल पर उन्होंने कहा कि  इसकी जरूरत नहीं है। संविधान में ऐसे प्रावधान हैं जिनसे ऐसी स्थिति से निपटा जा सकता है।     उन्होने कहा कि औद्योगिक उत्पादन घट रहा है और रोजगार के  अवसर पैदा नहीं हो रहे है। श्री मोदी ने विदेशो से काला धन वापस लाने का वादा किया था लेकिन उस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। कृषि की हालत लगातार खराब हो रही है और किसान  बेहाल है।

कोई टिप्पणी नहीं: