कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विदेशों से काला धन वापस लाने. अर्थव्यवस्था की धीमी पडती वृद्धि दर. रोजगार के घटते अवसर और कृषि की खराब हालत आदि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी संगठनों के जरिए धर्मांतरण जैसे मामले करवा रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक मोचर्े पर विफल हो रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनावो के दौरान जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हो रहे हैं। लोग उनसे इस संबंध में सवाल पूछ रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं।
उन्होंने सरकार पर वास्तविक मुद्दों से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सोचे समझे ढंग से मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा रही है। इसके लिए वह कभी अपने नेताों के जरिए. कभी अपने प्रमुख संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए और कभी अन्य सहयोगी संगठनों के जरिए ऐसे बयान दिलाती है या ऐसे काम कराती है जिन पर लोग उलझ जाते हैं और मुख्य मुददे पीछे छूट जाते हैं।
श्री सूरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेता. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके सहयोगी संगठन देश का सामाजिक ताना बाना तोडने पर आमादा है। सरकार ऐसे मुद्दों पर देश को गुमराह कर रही है। वास्तव में संघ और उसके सहयोगी संगठन देश में दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं। धर्मांतरण रोकने से संबंधित कानून बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। संविधान में ऐसे प्रावधान हैं जिनसे ऐसी स्थिति से निपटा जा सकता है। उन्होने कहा कि औद्योगिक उत्पादन घट रहा है और रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो रहे है। श्री मोदी ने विदेशो से काला धन वापस लाने का वादा किया था लेकिन उस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। कृषि की हालत लगातार खराब हो रही है और किसान बेहाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें