सीहोर ! कार्य की गुणवत्ता, समय पर यथोचित सेवा प्रदान करने के साथ ही कार्यालय की साफ-सफाई, रिकार्ड का व्यवस्थितिकरण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता आदि पर ध्यान देते हुए स्मार्ट ऑफिस विथ स्मार्ट वर्क संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने हेतु ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र थूनाकलां सचिव श्री घनश्याम मेवाड़ा एवं आगनवाड़ी की श्रीमती राधा मेवाड़ा को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान जी एवं सीईओ डॉ. रामाराव भोंसले द्वारा प्रमाण ISO पत्र प्रदान किया गया
सीहोर की पहली प्रमाणित ISO ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र थूनाकलां की इस उप्लब्दी पर,कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ,विधायक सुरेश राय ,विधायक शैलेन्द्र वर्मा सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, मेवाड़ा समाज के अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई ,उपाध्यक्ष फूल सिंह मेवाड़ा ,सचिव दीपक सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बधाई शुभ कामनाये दी गई !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें