झारखंड में पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां बताया कि राजमहल बोरिया : अजजा : बरहेट : अजजा : लिट्टीपाड़ा : अजजा : महेशपुर :अजजा : शिकारीपाड़ा: अजजा : दुमका : अजजा : जामा : अजजा : नाला जामताड़ा सारठ पोरैयाहाट गोड्डा और महगामा विधानसभा क्षेत्रों में20 दिसंबर को सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है। श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4448 मतदान केन्द्र है जबकि कुल मतदाता 3690069 हैं।इनमें पुरुष मतदाता 1904011 महिला मतदाता 1784486 ट्रांसजेंडर : किन्नर : मतदाताों की संख्या 06 और र्सविस मतदाता 1566 है ।इन विधानसभा क्षेत्रों मे नौ सामान्य सीट है जबकि सात अनुसूचित जनजाति के लिये सुरक्षित है । इन क्षेत्रों में 16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 208 उम्मीदवार है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में भाजपा के 15 बसपा के 12 भाकपा के 04 माकपा के 06 कांग्रेस के 11 राष्ट्रवादी कांग्रेस के 02 झारखंड विकास मोर्चा ..प्रजातांत्रिक .. के 15 राजद के 06 और झामुमो के 16 उम्मीदवार है जबकि निर्दलीय 65 उम्मीवार है।
श्री जाजोरिया ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए लगभग 22240 मतदानर्कमी लगाये गये हैं तथा।6 सामान्य आब्र्जवर दस व्यय आब्र्जवर तीन पुलिस आब्र्जवर एक अवेयरनेस आब्र्जवर तथा।050 माइक्र ो आब्र्जवर तैनात किए गये है। नाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार है जबकि लिट्टीपाड़ा में सबसे कम आठ उम्मीदवार है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अति संवेदनशील 833 तथा संवेदनशील 1496 मतदान केन्द्र है । इसबीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने यहां बताया कि कल स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रो पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इन क्षेत्रों में कल जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद होगी उनमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष शशांक शेख भोक्ता पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू पूर्व मंत्री नलिन सोरेन पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल अकील अख्तर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम पूर्व उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी पूर्व मंत्री साईमन मरांडी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेम्ब्रम उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह संजय प्रसाद यादव और राजेश रंजन शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें