तमिलनाडु में विपक्षी द्रविड मुन्नेत्र कषगम.द्रमुक. प्रमुख एम करूणानिधि ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित आपातकालीन विधेयक नामंजूर किये जाने का आज आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन.राजग. सरकार द्वारा प्रस्तावित बीमा विधेयक विदेशी निवेश को बढावा देने वाला है। श्री करूणानिधि ने भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. नीत केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह भलीभांति जानती है कि विधेयक को पारित करवाने के लिये राज्यसभा में उसके पास पूर्ण बहुमत नहीं है इसलिये उसने पीछे का रास्ता अपनाते हुये इसे लोकसभा में पेश किया जहां उसे बहुमत प्राप्त है ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जब पूर्व में कांगे्रस सरकार इस विधेयक को लायी थी तो विपक्षी भाजपा ने इसका जोरदार विरोध किया था। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान संसदीय स्थायी समिति ने भी बीमा क्षेत्र में और अधिक विदेशी निवेश न करने की सलाह दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें