झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों की 20 सीटों और झारखंड के छह जिलों की 16 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। झारखंड में 16 सीटों के लिए कुल 208 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हैं। सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा सीटों से मैदान में हैं। बरहेट में उनका मुकाबला बीजेपी के हेमलाल मुर्मू और दुमका में बीजेपी की लुईस मरांडी से है।
इस चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सभी सीटों पर और बीजेपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में 20 सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों के लिए कुल 213 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें ताराचंद सहित कई मजबूत उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। हाल के दिनों में हुए आतंकी हमले के बाद शांतिपूर्ण मतदान के लिए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। जम्मू-कश्मीर में पिछले चारों चरणों में रिकॉर्ड मतदान के बाद इस चरण में भी भारी मतदान की उम्मीद है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें