पूर्व राष्ट्रपति डा0 शंकर दयाल शर्मा की 15वीं पुण्य तिथि पर आज उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. शर्मा के समाधि स्थल र्कमभूमि पर आज सुबह एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपराष्ट्रपति श्री अंसारी. डॉ. मनमोहन सिंह. केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद. पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव की तरफ से भी डा. शर्मा की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित किये गये।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता मौजूद थे। इसके अलावा राज्य सरकार के उच्च अधिकारी और पूर्व राष्ट्रपति के परिवारजनों ने समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें