- स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए और नौ लोगों को नामित किया
- पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया शुभारंभ
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास से संबंधित कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के साथ ही न सिर्फ काशी की गलियों में झाड़ू लगाया, बल्कि स्वच्छता अभियान आगे भी चलता रहे इसके लिए नौ और नामचीन हस्तियों व सामाजिक संगठनों को नामित किया। जिसमें नागालैंड के गवर्नर बद्नमनाभ आचार्य, पहली महिला आईपीए किरन बेदी, नृत्यांगना सोनल मानसिहं, कॉमेडियन कपिल शर्मा, क्रिकेटर सौरभ गांगुली, आंध्र प्रदेश के इनाडू ग्रुप के प्रमुख रामोजी राव और उनका पूरा ग्रुप, इंडिया टुडे के अरुण पुरी और उनका पूरा ग्रुप, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सदस्य सहित मुंबई के डिब्बे वाले शामिल है।
प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी अगवानी की। उनके साथ स्वास्थ्यमंत्री अहमद हसन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद थे। इसके बाद वह सीधे बीएचयू पहुंचे और महामना पं मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल अर्पित किया। इसके बाद वह अस्सी घाट के लिए रवाना हो गए। दोपहर 1 बजे मोदी अस्सी घाट पहुंचे और निरीक्षण के बाद सफाई अभियान के नए चरण का शुभारंभ किया करने से पहले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले और अब में काफी अंतर है। अब कूड़ों के ढेर में दबा अस्सी घाट मां गंगा को दिखाई देने लगा है। इसके लिए काशी के नागरिकों का और संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। वर्षों से ये घाट अपनी श्रद्धा की पहचान हैं लेकिन मिट्टी में दबे हुए थे। जब मैं पिछली बार 7 नवंबर को वाराणसी आया था तब लोगों को मिट्टी साफ करने का आह्वान किया था। सभी ने मिलकर शानदार काम किया है। सामाजिक संगठन, नगर निगम और सरकार ने इसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि जो घाट मिट्टी में दबे थे, पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा को निहार रहे हैं। मैं इसके लिए सभी को प्रणाम करता हूं। मोदी ने कहा कि 2 अक्तूबर को मैंने सफाई का जो काम शुरू किया था उसे सभी ने सराहा है, स्वीकारा है, इसमें मुझे सहयोग दिया है। मैं आज मां गंगा के सामने खड़े रहकर इस काम में भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। स्वच्छता अभियान आगे चलता रहे इसके लिए उन्होंने नौ और लोगों को नॉमिनेट करते हुए कहा कि इस बार व्यक्तियों को ही नहीं संगठनों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं। जिसमें नागालैंड के गवर्नर बद्नमनाभ आचार्य, पहली महिला आईपीए किरन बेदी, नृत्यांगना सोनल मानसिहं, कॉमेडियन कपिल शर्मा, क्रिकेटर सौरभ गांगुली, आंध्र प्रदेश के इनाडू ग्रुप के प्रमुख रामोजी राव और उनका पूरा ग्रुप, इंडिया टुडे के अरुण पुरी और उनका पूरा ग्रुप, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सदस्य और अंत में मुंबई के डिब्बे वाले प्रमुख है।
इस दौरान मोदी ने महामना और अटल जी को भी याद करते हुए कहा कि मैं एक बार फिर स्वच्छता अभियान को गति देने वाले सारे देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। सभी को क्रिसमस की बधाई देता हूं। आज भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती है उनको नमन करता हूं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं। आज ही के दिन काशी नरेश विभूति नारायण ने दुनिया छोड़ा थी, उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इसके ठीक बाद मोदी ने बीएचयू में इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन की आधारशिला रखी। इस सेंटर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसी के साथ ही बीएचयू परिसर में वाईफाई सुविधा प्रारंभ हो गयी है। इसके बाद मोदी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर काशी के जगन्नाथ गली में जब झाड़ू लगाना शुरु किया तो लोगबाग हतप्रभ रह गए।
--सुरेश गांधी--

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें