नरकटियागंज (बिहार) की खबर (28 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (28 दिसंबर)

भारतीय किसान संघ 25 हजार नये सदस्य बनाएगा
नरकटियागंज(पच) भारतीय किसान संघ की पश्चिम चम्पारण इकाई वर्ष 2015-2018 के लिए सदस्यता अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाने जा रहा है। संगठन के प्रांतीय मंत्री विजय नारायण राव ने बताया कि पूरे देश मंे सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। पश्चिम चम्पारण जिला में कुल 25000 हजार नये किसानों को सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि भारतीय किसान संघ राज्य और केन्द्र सरकार से किसान हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। ऐसा नहीं कि संघ सिर्फ गन्ना किसानों की समस्या वरन् किसानांे की पूरी समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करते हुए, प्रत्येक स्तर पर संघर्ष करने को कटिबद्ध हैं।

कटहरी पब्लिक स्कूल का 22 वाँ वार्षिकोत्स सम्पन्न
  • कटहरी पब्लिक स्कूल क्षेत्र में मिशाल कायम कर रहा है: विधायक

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) कटहरी पब्लिक स्कूल नरकटियागंज क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाने को अग्रसर है। इसके लिए स्कूल के चेयरमैन नूर आलम जी जान से लगे हुए हैं। यह स्कूल अनवरत आगे बढते हुए धार्मिक व जातिगत बुराइयों से उपर उठकर पूरे इलाके में शिक्षा का अलग अलख जगा रहा है। इन सबके बावजूद हमारे क्षेत्र की महिलाएँ आज भी काफी पिछड़ी हुई हैं। अमूमन हमारे क्षेत्र के गाँव की लड़कियाँ पाँचवीं से आठवीं तक की पढाई कर पाती है। इसके लिए सभी विद्यालयों को महिला शिक्षा के लिए उचित माहौल तैयार करने की आवश्यकता है। इस पिछड़े इलाके में कटहरी पब्लिक स्कूल प्रबंधन अपना सकारात्मक प्रयास जारी रखे हुए है इसके लिए उन्हें धन्यवाद। उपर्युक्त बाते नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से स्कूल के 22 वें वार्षिकोत्सव में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि किसी क्षेत्र में प्रगति के लिए विजली का होना अहम मायने रखता है। इसलिए अब नरकटियागंज क्षेत्र की करीब सभी गाँवों में जनवरी 2015 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। बहैसियत मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस गुलरेज होदा ने कहा कि अमेंरिका के प्रगति का कारण वहाँ की शिक्षा व्यवस्था को बताया। उन्होने कहा कि राजकीय कोष से वहाँ के पब्लिक स्कूल चलाए जाते है, जिसमें देश भक्ति कूट-कूट भरी जाती है। छात्रों में कम्युनिकेशन स्किल, मदर स्किल के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी हासिल की जाती है। विद्यार्थियों को जानकारी का भूखा होना चाहिए, छात्र जब आगे बढेंगे तो समाज व देश को आगे बढाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। श्री होदा ने कहा कि वे जिस मुकाम पर है उसके लिए अपने माता पिता को धन्यवाद देते है। आप भी मेहनत के बल पर उस मुकाम को प्राप्त कर  सकते हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के डाॅ.मुज़फ्फ्र हसन ने कहा कि यदि बच्चे किसी प्रश्न को लेकर शिक्षक से बार-बार सवाल करते है तो उनकी जिज्ञासा का हल अवश्य आज नही तो कल निकाले और उन्हें संतुष्ट करे। क्योंकि 99 प्रतिशत तैयारी और एक प्रतिशत उत्साह ही सफलता के मार्ग पर आपको ले जाएगा। वार्षिकोत्सव के अन्त में स्कूल के चेयरमैन नूर आलम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भविष्य में नर्सरी की पढाई प्रारंभ करेंगे, दो लड़कियांे को स्काॅलरशिप देंगे, देवराज के छात्रों के लिए बस चलाई जाएगी, इण्टर के लिए सीबीएसई को आवेदन देंगे। मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: