भाजपा की हकीकत को जनता समझ चुकी है : हेमंत सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

भाजपा की हकीकत को जनता समझ चुकी है : हेमंत सोरेन

people-know-the-bjp-reality-said-hemant
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा  है कि भारतीय जनता पार्टी .भाजपा.ने झूठे सपने दिखा कर पिछले लोकसभा चुनाव में जीत र्दज करने का काम किया था लेकिन इस बार के राज्य विधानसभा के चुनाव में जनता उनकी हकीकत को समझ चुकी है और झारखंड मुक्ति मोर्चा.झामुमो. को पूर्ण बहुमत देने का मन बना लिया है । श्री सोरेन ने आज  कहा कि झारखंड का निर्माण झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने किया है और इस प्रदेश को संवारने का काम भी झामुमो ही करेगा 1 उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे होर्डिंग और बैनर को अच्छी तरह राज्य की जनता समझ चुकी है और देश में काले धन का अभी तक एक भी पैसा नहीं आया है। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष बनाम 14 महीनें की उपलब्धियों की बदौलत वह इस बार का चुनाव लड़ रहे है और राज्य की जनता उनके 14 महीने के काम के आधार पर झामुमो को विजय बनायेगी। श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र है और भाजपा के नेता झारखंड में बाप बेटे की बात करते है जबकि उन्हें बताना चाहिये कि पंजाब में वह बाप बेटे की सरकार को क्यों समथरन कर रहे है । उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में भी बाप बेटे की पार्टी  की बदौलत सरकार मे है और केन्द्र में भी पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा को क्यों टिकट दिया और क्यो मंत्री बनाया।

श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा बाप बेटे के नाम पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को भी अपमानित करने का काम कर रही है और राज्य की जनता इस अपमान का बदला बैलेट से  लेगी और झामुमो की राज्य में सरकार बनाकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा ..श्री शिबू सोरेन आंदोलनकारी रहे है। अपना बचपन    जवानी और बुढापा उन्होंने झारखंड के लोगों के कल्याण और झारखंड निर्माण के लिये लगाया है और ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी करना भाजपा की ओछी राजनीति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलनकारियोंको अपशब्द कहना  शहीदो को अपमानित करना भाजपा का शगल है और इसी लिये वह दिशोम गुरु शिबू सोरेन पर बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजो को याद रखना    उनके आर्दशो पर चलना तथा शहीदो को सम्मान देना झामुमो की परंपरा रही है और हम इस परंपरा से हट नहीं सकते है चाहे इसके लिये हमे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा परिवार वाद की बात करती है लेकिन उसे बताना चाहिये कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और हिमाचल के सांसद अनुराग ठाकुर किसके परिवार के है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगर  अपना परिवार नहीं बढ़ाया है तो इसमें मेरा क्या कसूर है और इसके लिये झामुमो क्या कर सकता है।

श्री सोरेन ने कहा कि उनके दुमका और बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर भी लोग प्रतिक्रिया दे रहे है लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी को यह बताना चाहिये कि उन्होंने लोकसभा का चुनाव बडोदरा और वाराणसी से क्यों लड़ा था। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह और धनवार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है तो उनके दो स्थान से चुनाव लड़ने पर लोगों को क्यो आपत्त्ि है । उन्होंने नक्सलियों से मुख्य धारा में जुड़ने का अनुरोध करते हुये कहा कि लोकतंत्र मे गोली का कोई महत्व नहीं है और बातचीत से ही हर समस्या का निदान निकाला जा सकता है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मुख्य धारा मेंलौटे नक्सलियों को नौकरी देने का काम किया है और इसके अलावा झामुमो गठबंधन सरकार ने आंदोलनकारियोंको भी नौकरी दी है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाों को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण  और खिलाडि़यो को नौकरी देने का काम किया है । श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड मे भाजपा के शासनकाल में झारखंड लोकसेवा आयोग घोटाला    राष्ट्रीय खेल घोटाला    अलकतरा घोटाला और न जाने कितने घोटाले हुये है जबकि उनकी सरकार के 14 महीने के कार्यकाल में राज्य का र्सवांगीण विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में अपने दस वर्ष के शासनकाल का हिसाब दे वह भी अपने 14 महीने के मुख्यमंत्रित्व काल का हिसाब देने को तैयार है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट समाप्त करने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और भाजपा को यह समझ लेना चाहिये कि झारखंड गुजरात    हरियाणा और महाराष्ट्र नहीं है । यहां आंदोलनकारियो की जमात है और यहां के हर घर घर में क्रांतिकारी पैदा लेता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: