श्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता आवेदन 3 जनवरी तक डाक द्वारा
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 मध्यप्रदेष राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा जैविविधता संरक्षण को बढावा देने के दृष्टिकोण से व्यक्तियों एवं आम नागरिकों की भागीदारी एवं कार्यो को अन्य के लिए प्रेरणास्त्रोत बनाने के उद्देष्य से प्रदेष स्तर पर श्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2015 का आयोजन किया जा रहा है । प्रदेष की समृद्ध जैविविधता,जैवविविधता से जनकल्याण एवं जीवनो जीवनस्य (जीवन ही जीवन है ) के विषय पर केन्द्रित इस प्रयोगिता में प्रथम पुरूस्कार 25000 रूपये,द्वितीय पुरूस्कार 20000 रूपये एवं तृतीय पुरूस्कार राषि 15000 रूपये निर्धारित है । प्रतियोगिता में ष्षामिल होने के लिए किसी भी एक विषय पर प्रविष्टी दी जा सकती है । प्रविष्टी में एक मात्र फोटोग्राॅफ भेज सकते हैं । फोटोग्राॅफ 8’’गुणा 12’’ की होनी चाहिये । सभी फोटो ग्लाॅसी कलर पेपर पर होना चाहिये । फोटोग्राॅफ मौलिक होना चाहिये । किसी प्रकार से तकनीकी तौर पर संपादित नही किया जाना चाहिये । फोटोग्राफ उच्च गुणवत्ता एवं हाई रिजाल्यूषन की होनी चाहिये । फोटोग्राफ के पीछे प्रतिभागी का नाम,मोबाइल नम्बर एवं पता साफ-साफ लिखा हो एवं फोटो का आषय स्पष्ट करते हुये अधिकतम 50 षब्दों में सुस्पष्ट टीप संलग्न होना अनिवार्य है । फोटोग्राॅफ सुरक्षित लिफाफे में बिना मोडे मध्यप्रदेष राज्य जैवविविधता बोर्ड को भेजे जाएं । चयनित फोटोग्राफ की डिजिटल फाईल बोर्ड को चयन प्रक्र्रिया के तुरन्त बाद उपलब्ध करवाया जाना अनिवार्य है । पुरूस्कृत चित्रों पर जैवविविधता बोर्ड का पूर्णाधिकार रहेगा । इन फोटोग्राफ को बोर्ड अपने विवेकानुसार कहीं भी उपयोग कर सकेगा । गैर पुरूस्कृत फोटोग्राफ्स वापस नही किये जाएंगे । श्रेष्ठ फोटोग्राफ चयन हेतु नामांकित ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा । अधिक जानकारी के लिये म.प्र. जैवविविधता बोर्ड की वेबसाइट अथवा कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है । प्रविष्टिया प्रत्यक्ष अथवा डाक द्वारा 03 जनवरी 2015 सायंकाल 4 बजे तक म.प्र.राज्य जैवविविधता बोर्ड,प्रथम तल,किसान भवन,अरेरा हिल्स भोपाल 462010 के पते पर प्रेषित की जा सकती है । लिफाफे पर श्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2015 अंकित करना अनिवार्य है । विलम्ब से अथवा कटे-फटे प्रविष्टियों पर विचार नही किया जाएगा ।
विद्युत षिकायत निवारण फोरम भोपाल द्वारा षिकायतों की सुनवाई 29 को
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 विद्युत षिकायत निवारण फोरम चाॅंदबड भोपाल द्वारा 29 दिसम्बर 14 को (संचा./संधा.) संभाग ब्यावरा कार्यालय में विद्युत उपभोक्ताओं की षिकायत सुननें एवं उसका निवारण करने हेतु प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक कैम्प लगाया जा रहा है । महाप्रबंधक संचा./संधा. म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. राजगढ द्वारा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से षिविर का लाभ लेने की अपील की गई है ।
उद्यानिकी फसलों को बीमा कवच के लिए आवेदन 31 तक
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 उप संचालक उद्यान श्री डी.आर. अहिरवार ने जिले के समस्त किसान भाईयों से कहा है कि जिन किसानों के द्वारा उद्यानिकी फसलें जैसे-धनिया,लहसून,प्याज,आलू,टमाटर,गोभी,मिर्ची बैगन एवं संतरा आदि फसलें लगाई गई है । उन किसानों के लिये रबी सीजन 2014-15 हेतु मौसम आधारित बीमा योजना ष्षासन द्वारा प्रारम्भ की गई है । जिन किसान भाईयों ने उद्यानिकी फसलों पर बैंक/प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं से ऋण लिया हो तो वह संबंधित बैंक ष्षाखाओं/संस्थाओं से सम्पर्क कर बीमा कराएं अथवा जो किसान भाई अऋणी हैं वह किसान अपने नजदीकी किसी भी बैंक ष्षाखा/संस्था से सम्पर्क कर बीमा प्रीमियम की राषि नगद जमा कर बीमा कराकर फसलों की सुरक्षा प्रदान करें तथा ज्यादा से ज्यादा बीमा का लाभ उठाएं । वे अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी बैंक षाखा अथवा एचडीएफसी अर्गो.जनरल इंष्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री सतीष सिनोरिया से 8109492050 पर सम्पर्क करें । बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2014 एवं प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 निर्धारित है । श्री अहिरवार ने बताया कि ऋणी कृषक एवं 2 जनवरी 2015 अऋणी कृषक सभी के लिये तिथियां निर्धारित हैै ।
रावतपुरा के पप्पू उर्फ धमेन्द्र पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 पुलिस अधीक्षक श्री ष्षषिकांत ष्षुक्ला द्वारा 23 दिसम्बर 2014 को पिपलोदी रोड पर लूट की दो वारदात को अंजाम देने वाले रावतपुरा के फरार आरोपी पप्पू उर्फ धमेन्द्र पिता साहब सिंह राजपूत को गिरफ्तार कराने पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है । पुलिस अधीक्षक श्री ष्षुक्ला द्वारा जारी उद्घोषणा में कहा गया है की जो कोई व्यक्ति/अधिकारी/कर्मचारी आरोपी पप्पू उर्फ धमेन्द्र पिता साहबसिंह राजपूत निवासी ग्राम रावतपुरा थाना राजगढ जिला राजगढ को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपीगण को गिरफ्तार किया जा सके उसको पांच हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा । पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक राजगढ का निर्णय अंतिम होगा ।
उद्यानिकी योजनान्तर्गत अनुदान मूलक योजनाएं क्रियान्वित
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 मिषन फार इंटिग्रेटेड डेव्हलपमेंट आॅफ हार्टिकल्चर योजना अंतर्गत मषीनीकरण को बढावा देने हेतु तथा बागवानी फसलों में संतरे,अमरूद,नीबू,आॅवला आदि फलवाली फसलों के थाले/पाले बनाने,निदाई,गुडाई करने हेतु जिले को 20 एच.पी. तक छोटे ट्र्ेक्टर रोटावेटर एवं अन्य उपकरण सहित 3 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसमें 25 प्रतिषत अनुदान अधिकतम 75000 रूपये निर्धारित है । इसी प्रकार पावर टिलर 8 एच.पी. तक का 1 लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिस पर 40 प्रतिषत अनुदान अधिकतम सीमा 40000 रूपये है । पावर टिलर 8 एच.पी. से अधिक का 2 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । जिस पर अधिकतम अनुदान 60000 रूपये है । श्री डी.आर.जाटव उप संचालक उद्यान द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उपरोक्त मषीनों के लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक भई अपना एम.पी.आनलाईन में पंजीकरण करके उद्यानिकी विकासखण्ड अधिकारी से समस्त दस्तावेजो के साथ प्रकरण प्रस्तुत करें । लक्ष्य से अधिक प्रकरण प्राप्त होने पर लाटरी के माध्यम से चयन किया जावेगा ।
ब्यावरा के राजेष को सदाचार बनाए रखने देनी होगी 25 हजार की समक्ष जमानत
- विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त राजेष के विरूद्ध जिला मजिस्ट्र्ेट द्वारा आदेष पारित
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 जिला मजिस्ट्र्ेट राजगढ श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा ब्यावरा के राजेष पिता रामप्रसाद षिवहरे को छः माह की अवधि के लिए सामाजिक नागरिक की तरह ष्षांति एवं सदाचार बनाए रखने 25 हजार रूपये की समक्ष जमानत देने के निर्देष दिए है । राजेष थाना ब्यावरा क्षेत्र में वर्ष 2004 से लगातार मारपीट,झगडा,गाली-गलौच,जान से मारने की धमकी देने,अवैध ष्षराब का धंधा,जुंआ आदि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री ष्षषिकांत ष्षुक्ला द्वारा राजेष के विरूद्ध जिला बदर करने न्यायालय जिला मजिस्ट््रेट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था ।
गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाए जाने पूर्व तैयारियों की बैठक 29 को
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 जिले में 26 जनवरी 2015 गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाए जाने तथा इसी दिन संध्या भारत पर्व के आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा 29 दिसम्बर 14 को टी.एल. बैठक के तत्काल बाद बैठक बुलाई गई है । उन्होंने बैठक में जिले के समस्त अधिकारियों को अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देष दिए हैं ।
मुस्कुराहट अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 ष्षा.कन्या मा. वि. ड्योढी राजगढ एवं ष्षा.बालक मा.वि.ड्योढी राजगढ में कक्षा 6,7 एवं 8 वीं के लगभग 184 छात्र-छात्राओं का डाॅ. अभिनव विजयवर्गीय दंत चिकित्सक द्वारा दन्त एवं मुख का परीक्षण मुस्कुराहट अभियान के अन्तर्गत किया गया,जिसमें से कुल 64 छात्र-छात्राओं का चयन निःषुल्क इलाज हेतु किया गया । ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लगभग 20-25 छात्र-छात्राओं के पलोरोसिस की षिकायत पाई गई । पानी में फ्योरीन की मात्रा अधिक होने से इलाज हेतु चयन किया ।
बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यो की दो-दो वेतन वृद्धियां रोकने नोटिस जारी
राजगढ 26 दिसम्बर,2014 समग्र छात्रवृत्ति मेपिंग के संबंध में उत्कृष्ट विद्यालय राजगढ में जिले के षिक्षा विभाग के आहरण अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा,श्री डी.एस.कुषवाह संयुक्त संचालक भोपाल संभाग भोपाल, श्री एस.के.जैन प्रोग्रामर लोक षिक्षण मध्यप्रदेष द्वारा ली गई । बैठक में समग्र छात्रवृत्ति की राजगढ जिले की स्थिति में प्रदेष में 49 वें स्थान पर होने पर सभी डीडीओ से व्यक्तिगत विस्तृत चर्चा की गई । जिसमें उत्कृष्ट राजगढ,करनवास,चाटूखेडा,कन्या ब्यावरा,मलावर,कन्या सुठालिया, करेडी, इकलेरा, पढाना,पपडेल की छात्रवृत्ति मेपिंग कम करने के परिणामस्वरूप कारण बताओ सूचना पत्र दिये गए । बैठक में तीन दिवस में कार्य पूर्ण नही करने पर 2-2 वेतन वृद्धियां रोकने की कार्यवाही करने के निर्देष भी दिये गये । साथ ही अभी तक 1000 से कम मेपिंग करने वाले विद्यालयों के प्राचार्यो को भी वेतन वृद्धि रोकने के पत्र जारी करने के निर्देष दिये गये तथा बीआरसी ब्यावरा,नरसिंहगढ व राजगढ के द्वारा मेपिंग कार्य कम करने के लिये वेतन वृद्धि रोकने के निर्देष दिए गए । बैठक में उन्हें चेतावनी दी गई की 30 दिसम्बर 2014 तक कार्य पूर्ण न करने पर प्राचार्यो की दो-दो वेतन वृद्धि रोकी जायेगी एवं अषासकीय व्द्यिालयों की मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी । आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण प्राचार्य चाटूखेडा सहित समस्त अनुपस्थित आहरण संवितरण अधिकारियों की 2-2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेष तत्काल जारी करने के भी निर्देष दिये गये । बैठक में अषासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो द्वारा मेपिंग का कार्य नही करने के कारण तीन दिवस में मान्यता समाप्ति के आदेष जारी करने के निर्देष दिये गये । श्री कुषवाह ने समग्र छात्रवृत्ति के कार्य मंें लापरवाही करने वाले सभी को स्पष्ट निर्देष दिये कि किसी भी स्थिति में 30 दिसम्बर तक सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करें । नियत तिथि तक कार्य पूर्ण नही करने वाले सभी प्राचार्यो की अनिवार्य रूप से वेतन वृद्धि रोकी जायेगी । बैठक में श्री बी.एस.पटेल जिला षिक्षा अधिकारी,श्री आर.के.मीना सहायक संचालक सहित विभागीय आहरण संवितरण अधिकारी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें