सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 दिसम्बर)

जिला पंचायत सदस्य के लिये अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किये

sidhi news
सीधी 26 दिसम्बर 2014     जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 से 8 तक के लिये अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनोज मालवीय ने बताया कि 26 दिसम्बर तक जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 मवई में सदस्य पद के लिये 6 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें ममता पटेल, सुनीता सिंह, सविता देवी, शोभा, गीता और नीतू ने नामांकन पत्र भरा है। वार्ड क्रमांक 6 सेमरिया में अब तक 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें रेखा, प्रेमवती और प्रवीण कुमारी ने नामांकन पत्र भरा है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 7 अमरवाह में अभी तक 3 अभ्यर्थियों ने जिला पंचायत सदस्य के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें कृष्णदास, राजीव कुमार और नकछेदी प्रसाद ने नामांकन पत्र भरा है। वार्ड क्रमांक 8 गांधीग्राम में कुल 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें कलावती, गुलाब, वंशराखन, रघुराज और कन्हैया प्रसाद ने नामांकन पत्र भरा है। 

जिला मजिस्ट्रेट श्री गढ़पाले ने मड़वास के अशोक पयासी को जिले से निष्काषित किया

सीधी 26 दिसम्बर 2014     कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विशेष गढ़पाले ने मझौली जनपद के ग्राम मड़वास के अशोक पयासी तनय रामेश्वर पयासी को विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने पर सीधी जिला एवं सीधी जिले की चतुर्दिक सीमा से लगे सिंगरौली, सतना, रीवा और शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये निष्काषित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट श्री गढ़पाले ने बताया कि अशोक पयासी आदतन अपराधी है तथा वर्ष 1982 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में न केवल मझौली बल्कि सीधी जिले में भी आपराधिक गतिविधियों से जन मानस को भयभीत एवं आतंकित करता रहता है। वह आम जनता को डराना, धमकाना, मारपीट करना, आग लगाना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं के साथ मारपीट करना, पुलिस अभिरक्षा से भागना, शराब बेंचने जैसे घृणित कृत्य करता है। इस पर अशोक पयासी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 ख एवं 6 क के तहत सीधी जिला एवं सीधी जिले की चतुर्दिक सीमा से लगे सिंगरौली, सतना, रीवा और शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये निष्काषित कर दिया है। 

कलाकार श्री शुक्ला को कारण बताओ नोटिस

सीधी 26 दिसम्बर 2014     सामाजिक न्याय विभाग के कला मण्डली के कलाकार सुरेन्द्र कुमार शुक्ला हस्ताक्षर पंजी में हस्ताक्षर बनाकर कार्यालय से नदारत हो जाते हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर उप संचालक संतोष कुमार शुक्ला ने कलाकार श्री शुक्ला को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये नोटिस दिया है। 

जिला योजना की बैठक रीवा में 5 जनवरी को होगी

सीधी 26 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि जिला योजना वर्ष 2015-16 की प्रमुख सलाहकार राज्य योजना आयोग भोपाल द्वारा संभागीय बैठक रीवा में 5 जनवरी 2015 को आयोजित की जायेगी। 

प्रशासक द्वारा सहकारी बैंक के बकायादारों से 11 करोड़ की वसूली एवं 208 वाहन जप्त

सीधी 26 दिसम्बर 2014     कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक विशेष गढ़पाले के निर्देश पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के कालातीत ऐसे बकायादारों से जिन्होंने बैंक से वाहन खरीदने के लिये ऋण लिया और अन्य दूसरे कार्यों के लिये ऋण लिया था। ऋण लेकर वे भूल गये कि बैंक के ऋणी हैं और ऋण का पैसा जमा करना उनका दायित्व है। वे यह भी भूल गये कि जब वे ली गयी ऋण राशि वापस करेंगे तभी बैंक दूसरे किसानों को उसी राशि से प्रमाणित बीज एवं उर्वरक खरीदने के लिये ऋण देगा। इन बकायादार ़ऋणियों ने इतनी जहमत भी नहीं उठाई कि जिस बैंक से टेक्ट्रर, टाटा सफारी, स्कार्पियो जैसे वाहन खरीदने के लिये ऋण राशि दी है वहां जाकर किस्त जमा करते। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्रशासक बनते ही इन कालातीत ऋण राशि की वसूली के लिये काफी कड़े कदम उठाये तथा बकायादारों से उक्त ऋण राशि से खरीदे गये वाहन जप्त करने के निर्देश दिये। प्रशासक ने बताया कि बैंक के कालातीत ऋणियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने पर अब तक 11 करोड़ 75 लाख रूपये की वसूली की गयी है तथा 208 बकायादारों के वाहन जप्त कर उसके क्षेत्राधिकार के थानों में खड़ा करवा दिया गया है। वसूली की गयी राशि में सीधी जिले में 6 करोड़ 17 लाख 11 हजार रूपये की वसूली की गयी तथा 113 ऋणियों के वाहन जप्त कर विभिन्न थानों में खड़े करा दिये गये हैें। इसी प्रकार सिंगरौली जिले में 5 करोड़ 58 लाख 30 हजार रूपये की वसूली की गयी तथा 95 वाहन जप्त कर विभिन्न थानों में खड़े करवाये गये हैं। कलेक्टर एवं प्रशासक ने कालातीत ऋणियों को चेतावनी दी है कि  वे अपने आप सम्मान के साथ बैंक में आकर लिये गये ऋण की राशि स्वयं जमा कर दें अन्यथा उनके वाहन एवं चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर ऋण राशि की वसूली की जायेगी। 

कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण में नहीं मिलीं शिक्षिकाएं, कटा वेतन

sidhi news
सीधी 26 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने गोरियरा स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिक्षिका ममता सिंह और करूणा मिश्रा को स्कूल में अनुपस्थित पाया इस पर उस दिन की उनकी वेतन काटने की कार्यवाही की। निरीक्षण के दौरान टिकरी का उप स्वास्थ्य केन्द्र बन्द मिला तथा आयुष केन्द्र भी बन्द पाया गया। इस पर ए.एन.एम. और एम.पी.डब्ल्यू. को निलम्बित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मझौली के निरीक्षण के दौरान ममता रथ को थाने में खड़ा पाया। इस पर सी.एम.एच.ओ.को ममता रथ के भ्रमण में न जाने पर उसके भुगतान में से राशि काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ताला में आयोजित शिविर में डा0 पंकज तिवारी और डा0 तिवारी के अनुपस्थित रहने पर उनका उस दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। चितवरिया आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की रीवा में निवास करने और आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द मिलने पर कार्यकर्ता को पद से हटा दिया है। सामुदायिक केन्द्र मझौली में सूचना पटल पर चिकित्सक का नाम और मोबाइल नम्बर लिखने के निर्देश दिये। अनुपस्थित एम.पी.एस.की 7 दिवस की वेतन और डी.पी.एम.की एक दिवस का वेतन काट लिया गया। उन्होंने कहा कि मढ़ा विद्यालय में 7 वीं कक्षा में अध्ययनरत निःशक्त छात्र राजेश कोल को पात्रता के अनुरूप छात्रवृत्ति दी जाय।         

आगामी जनवरी माह में अन्न उत्सव आयोजित नहीं होगा, खाद्यान्न वितरित होगा

सीधी 26 दिसम्बर 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने के कारण वर्तमान में आचार संहिता लागू है। इसलिये आगामी जनवरी माह में अन्न उत्सव का आयोजन नहीं किया जायेगा। लेकिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र सभी परिवारों को पूर्व की तरह खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। 

निर्माण कार्यों को न करने पर उपयंत्रियों की संविदा समाप्त करने का नोटिस देने के निर्देश

sidhi news
सीधी 26 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज विभिन्न विभागों के प्रगति की सघन समीक्षा के दौरान बी.आर.जी.एफ. मद से स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण न करने पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित उपयंत्री की संविदा समाप्त करने का नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के पूर्व प्रभारी अधिकारी द्वारा जानकारी न बनाने पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये तथा वर्तमान प्रभारी अधिकारी की अनुपस्थिति पर आज का वेतन अवैतनिक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त निर्माण कार्यों को समय-सीमा के अंदर गूगलअर्थ में अपलोड किया जाय। मझौली के उपयंत्री यशवंत सिंह सोलंकी द्वारा निर्धारित संख्या में निर्माण कार्य पूर्ण न करने पर नोटिस देने के निर्देश दिये। सिहावल में उपयंत्री अखिलेश मौर्य, खुर्शीद अहमद और दिलीप और वीरेन्द्र सिंह को सेवा समाप्त करने का नोटिस देने के लिये कहा। उन्होंने कुसमी के अशोक सिंह, जे0पी0सेन, राजेन्द्र हर्रे द्वारा कार्य पूर्ण न करने पर नोटिस देने के लिये कहा। इसी प्रकार सीधी की सरिता सिंह, श्रीमती जानकी व संजीव को नोटिस देने के निर्देश दिये तथा कहा कि अप्रारंभ कार्यों को तुरन्त प्रारंभ किया जाय, प्रारंभ कार्यों को पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण-पत्र दिये जांय। उन्होंने आगामी दिनों में निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये लक्ष्य भी निर्धारित किया।  उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, आत्मा योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान वितरित किये गये कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन कराने, आत्मा परियोजना अधिकारी श्री श्रीवास्तव की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने के लिये कहा। उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिये कि नवाचार योजना के तहत जिले के लिये राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत कुछ ऐसा कार्य करें जिससे जिले के लिये आदर्श हों। पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पेंशन स्वीकृत करने का अधिकार जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को प्राप्त हो गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: