धर्मांतरण के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी हंगामा जारी रहा। विपक्षी दलों के नेताओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आपत्ति जताते हुए इस मसले पर चर्चा की बात कही। लोकसभा में जहां तमाम विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की, वहीं, सरकार की ओर से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है।
साथ ही जेटली ने कहा कि यदि विपक्ष मांग करता है तब इस मुद्दे पर फिर चर्चा हो सकती है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पीएम को इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए। उधर, कांग्रेस नेताओं ने भी यही आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे पर बयान से भाग रही है। चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है, जिससे विपक्ष परेशान है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें