झारखंड मुक्ति मोर्चा के नव निर्वाचित विधायकों ने हेमंत सोरेन को र्सव सम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि झामुमो के नव निर्वाचित विधायको की आज यहां आयोजित बैठक में श्री सोरेन को र्सव सम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। श्री सोरेन के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक नलिन सोरेन ने किया जबकि इसका र्समथन उपस्थित सभी विधायकों ने किया।
श्री भट्टाचार्या ने बताया कि झामुमो के नव निर्वाचित 19 विधायको में से 16 विधायकोंने इस बैठक में भाग लिया। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विधायकों में सीता सोरेन. जोबा मांझी और चंपई सोरेन शामिल है। उल्लेखनीय है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में झामुमो के 19 विधायक चुने गये है और भारतीय जनता पार्टी के बाद यह विधानसभा में सबसे बड़ी दूसरी पार्टी है और इस नाते श्री सोरेन को विधानसभा में नेता विपक्ष का पद मिलना तय है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें