शारदा घोटाले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी पर जारी टीएमसी का विरोध सोमवार को दिल्ली तक पहुंच गया। मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। टीएमसी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट भी किया।
उन्होंने हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती देने वाले पोस्टर अपने हाथों में थाम रखे थे। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। टीएमसी ने ये भी आरोप लगाया है कि सहारा की डायरी में शाह को पैसा दिए जाने का ज़िक्र है। इस आधार पर वह शाह के खिलाफ जांच की मांग कर रही है। मदन मित्रा को शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। टीएमसी का आरोप है कि मित्रा की गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव के चलते हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें